केन-बेतवा नदी परियोजना के लिए 44 हजार करोड़ से ज्‍यादा की राशि हुई मंजूर, CM चौहान ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

Webdunia
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (23:13 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर केन्द्रीय बजट में केन एवं बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनसे इस परियोजना के भूमिपूजन के लिए राज्य में आने का अनुरोध किया।

मोदी से मुलाकात करने के बाद चौहान ने दिल्ली में बताया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज मैंने भेंट की और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से उन्हें धन्यवाद दिया। इस वर्ष के बजट में केन और बेतवा नदियों को जोडने के लिए बजट में 44,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी, 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और इस परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेगी और वहां की जनता की तकदीर भी बदलेगी।

चौहान ने कहा, मैंने (प्रधानमंत्री मोदी से) आग्रह भी किया है कि इस योजना के भूमिपूजन के लिए वे पधारें। उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से स्वयं सहायता समूह की बहनों के सात नवीन पोषण आहार संयंत्रों के उद्घाटन तथा इंदौर में कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट के लोकार्पण के लिए अनुरोध भी किया।

चौहान ने बताया कि जैसे गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खेती करने की योजना बनी है, वैसे ही मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों के निर्यात तथा नर्मदा मैया के दोनों तटों पर पांच-पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती करने सहित अनेक मुद्दों पर मोदी से उनकी चर्चा हुई।उन्होंने कहा कि साथ ही गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाने तथा विकास कार्यों के प्रयासों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र

चुनाव के नतीजे बताओ, एक करोड़ पाओ, इंदौर के प्रोफेसर ने किया ऐलान, लेकिन ये है शर्त

झारखंड रोहिंग्याओं की धर्मशाला बना, लव जिहाद से बेटियां खतरे में

भारत के 51वें चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, जानिए उनके करियर और उनसे जुड़ी खास बातें

महाराष्ट्र और झारखंड में महिला वोटर्स गेमचेंजर, नगद पैसा से लेकर मुफ्त यात्रा तक का दांव

अगला लेख
More