अमित शाह ने सपा सरकार पर साधा निशाना

Webdunia
शनिवार, 12 नवंबर 2016 (18:16 IST)
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तरप्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जिस जगह दिनदहाड़े अपराध होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई हो, वहां कोई निवेश करने नहीं आएगा।
शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि इस प्रदेश में कौन निवेश करेगा, जहां दिनदहाड़े रोड पर बलात्कार हो, जहां फिरौती के लिए अपहरण हो और जहां भू-माफिया सक्रिय हों, जहां दंगे होते हों और कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तरप्रदेश के युवाओं की स्थिति में परिवर्तन करना चाहती है। वह चाहती है कि प्रदेश का युवा विश्व के युवा के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती से तैयार हो।
 
शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं को तवज्जो नहीं देती। केंद्र की योजनाओं का फायदा प्रदेश को नहीं मिला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा उत्तरप्रदेश के किसानों को नहीं मिला, क्योंकि बीमा किस कंपनी को देना है, यह तय ही नहीं हो पाया।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास की बात करते हैं। विकास कोई भी कर सकता है बशर्ते भू-माफिया आपकी (सपा) पार्टी में न हों और समाजविरोधी तत्व न हों। अगर ऐसी पार्टी हो तो विकास किया जा सकता है। शाह ने तंज कसा कि अखिलेश को ये सब विरासत में मिला है। इसमें सुधार नहीं हो सकता। भाजपा जिन-जिन राज्यों में सत्ता में आई, वहां कानून-व्यवस्था के आंकड़े सबसे अच्छे हैं।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र की सारी योजनाएं धरी-की-धरी रह गईं, क्योंकि कार्यान्वयन के लिए कोई एजेंसी नहीं है। लखनऊ में परिपत्रों में उलझकर रह गईं। योजनाएं पूर्वाचल के गांवों तक नहीं पहुंचतीं। शाह ने कहा कि जब तक उत्तरप्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता। जीडीपी दर दोहरे अंक में तभी पहुंच सकती है, जब उत्तरप्रदेश विकास का इंजन बने। (भाषा)

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

अगला लेख
More