खास खबर: 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में अमित शाह का विजय प्लान !

बंगाल के वोटरों में हिंदुत्व और राष्ट्रबोध की भावना जगाते अमित शाह

विकास सिंह
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (20:15 IST)
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रण पूरी तरह सज चुका है। बंगाल के अभेद दुर्ग को पहली बार फतह करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अभी जब‌ बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब छह महीने की दूरी पर है,भाजपा ‌ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपना चुनावी चक्रव्यूह ‌तैयार कर लिया है। 
 
भाजपा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बंगाल की पूरी चुनावी कमान अपने हाथों में संभाल ली है। अमित शाह लगातार दूसरे महीने बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं अपने दो दिन के बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह मंदिर जाकर माथा टेकने के साथ ही प्रखर राष्ट्रवाद के नायक रहे रामकृष्ण ‌परमहंस,स्वामी विवेकानंद और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को नमन करते हुए नजर आए।
 
अमित शाह अपने बंगाल दौरे के दौरान हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर खासा फोकस करते हुए दिखाई दे रहे है। अपने दूसरे बंगाल दौरे की शुरुआत भी‌ अमित शाह ने कोलकाता के रामकृष्ण मिशन जाकर रामकृष्ण परमहंस,स्वामी विवेकानंद को  श्रद्धांजलि देकर की। वहीं सिद्धेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वह खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं दौरे के दूसरे दिन रविवार को शाह शांति निकेतन जाकर रवींद्रनाथ  टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे।
 
दौरे के पहले दिन बंगाल के मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बंगाल की महान भूमि को नमन करते है जहां ईश्वरचंद्र,विद्यासागर और शहीद खुदीराम बोस का जन्म हुआ है। अपने दौरे के पहले दिन अमित शाह कई बार देश को आजादी और नई विचारप्रवाह के लिए बंगाल और बंगालियों के योगदान को याद करते हुए नजर आए।

बंगाल में भाजपा की राजनीति के करीब से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार आनंद पांडे कहते हैं कि बंगाल की राजनीति के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लोगों में राष्ट्रबोध की‌ भावना जगाकर जीत की राह तलाश रही है। आनंद पांडे कहते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह लगातार अपने बंगाल दौरे के दौरान एक‌ ओर मंदिरों के दर्शन कर हिंदुत्व कार्ड के सहारे भाजपा के पक्ष में वोट बैंक को मजबूत कर रहे है तो दूसरी ओर बंगाल से आने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि देकर लोगों‌ में राष्ट्रबोध की भावना जागने का काम कर रहे है।
ALSO READ: बंगाल के दुर्ग को फतह करने के लिए रण में उतरे अमित शाह और उनके 'महारथी'
अपने दो दिन के दौरे के पहले दिन अमित शाह आज मिदनापुर के बेलिजुरी गांव में किसान परिवार के घर भोजन कर नए कृषि कानून पर किसानों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश भी करते हुए दिखाई दिए। वहीं देर शाम अमित शाह पार्टी नेताओं  की एक बैठक को संबोधित कर उनको चुनाव मेंं जीत का मंत्र दे रहे है।  
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

सागर जिले में सनसनीखेज मौत का मामला, कुएं में 3 महिलाएं और 1 लड़की मृत मिलीं

जामगेट में हुए मारपीट और रेपकांड के बाद क्‍यों चर्चा में है इंदौर का सिरियल रेपिस्‍ट ईश्‍वर भील?

जिलाधिकारी का एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आईं 16 गायें, 2 आरोपी गिरफ्तार

केजरीवाल के रिहा होने के बाद क्या बोले आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह

अगला लेख
More