दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, अमित शाह का भव्य स्वागत

Webdunia
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (11:34 IST)
लखनऊ। लोकसभा के 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। शाह के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
 
शाह के स्वागत के लिए हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान करीब 20 किलोमीटर की दूरी को होर्डिंग्स, पार्टी की झंडियों और बैनरों से पाट दिया गया है। ज्यादातर होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र लगे हैं। होर्डिंग्स लगवाने वाले नेताओं ने भी अपने चित्र लगा रखे हैं।
 
प्रमुख चौराहों, पार्टी के प्रदेश मुख्यालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को पार्टी के झंडे के रंग की झंडियां लगाई गई हैं।
 
हवाई अड्डे पर शाह की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वाति सिंह और श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ मंत्री तथा नेताओं ने की।
 
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देने के लिए शाह पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं। 92 दिन के इस दौरे को 'प्रवास' नाम दिया गया है। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं। इसी सिलसिले में वह आज यहां पहुंचे।
 
पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि इस दौरान शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शाह आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी कार्यालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे।
 
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटों में से भाजपा और उसके समर्थक दलों के पास 73 सीटें हैं। भाजपा 2019 के चुनाव में इन सीटों को बढाना चाहती है, इसलिए पार्टी अध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के तूफानी दौरे लगा रही है।
 
शाह की एक झलक पाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम हवाई अड्डे के बाहर डटा रहा। उनके हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने के रास्ते में भी कार्यकर्ता खड़े रहे। उनके काफिले के गुजरते समय कार्यकर्ता झंडे और हाथ हिलाकर अभिवादन करते देखे गए। शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Live : वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो, राहुल भी साथ

सुप्रीम कोर्ट का बायजू को बड़ा झटका, जानिए कैसे दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गई दिग्गज एड टेक कंपनी?

सुप्रिया सुले का तंज, मैं केवल उन अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था

भोपाल में काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में मिले गोली के घाव, जांच में जुटा वन विभाग

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

अगला लेख
More