पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में विमान सेवा, दूसरे दिन भी रद्द हुईं कई उड़ानें

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2020 (21:59 IST)
नई दिल्ली। देशभर में घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने के दूसरे दिन आंध्रप्रदेश में भी मंगलवार को घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया। राज्य कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पहले उड़ानों के संचालन को लेकर थोड़ी हिचकिचाहट दिखा रहा था। दूसरे दिन भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल को छोड़कर अब पूरे देश में यात्री सेवाएं शुरू हो गई हैं। 
 
सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी कई यात्रियों को हवाई अड्डों पर पहुंचने के बाद पता लगा कि उनकी उड़ानें रद्द हो गई हैं। ऐसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई।
 
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चेन्नई हवाई अड्डा से 20 उड़ानें रवाना होंगी और इतनी ही संख्या में उड़ानें वहां आएंगी। हालांकि नागर विमानन मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने रविवार को कहा था कि वहां आने वाली 25 उड़ानों का संचालन हो सकता है जबकि रवाना होने वाली उड़ानों के संबंध में कोई सीमा नहीं है।
 
आंध्रप्रदेश में विमानन सेवा की शुरुआत मंगलवार को हुई और अधिकारियों ने कहा कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाई अड्डों से दिनभर में आठ-आठ उड़ानों का संचालन होगा। अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मंगलवार को 277 उड़ानों का संचालन होगा।
 
देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे मुंबई पर सोमवार को सिर्फ 47 उड़ानों का संचालन हुआ और मंगलवार को भी यह संख्या समान रहने की संभावना है। पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ानों का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। 
 
केंद्र सरकार ने रविवार को घोषणा की थी कि आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोई घरेलू उड़ान नहीं जाएगी जबकि मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद हवाई अड्डों से कम उड़ानों का संचालन होगा।
 
पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरू होने के प्रति अनिच्छा जताई थी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरू से 79 यात्रियों को लेकर पहला विमान सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर विजयवाड़ा पहुंचा।

उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट की यह उड़ान वापसी में 68 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।  विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर पहली उड़ान बेंगलुरु से सुबह 7 बजे पहुंची।  उन्होंने कहा कि विजयवाड़ा में 4 उड़ान इंडिगो के, दो-दो स्पाइसजेट और एयर इंडिया की हैं। अधिकारियों ने कहा कि विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से बुधवार को 8 उड़ानों का संचालन निर्धारित है।
 
 कोविड-19 महामारी के कारण करीब दो महीनों तक बंद रहने के बाद भारत में सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हुआ और पहले दिन 532 उड़ानों से 39,231 यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाया गया। हालांकि करीब 630 उड़ानें रद्द भी हुईं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

अगला लेख
More