Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Bihar : वायुसेना हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट समेत सभी जवान सुरक्षित

हमें फॉलो करें Bihar : वायुसेना हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट समेत सभी जवान सुरक्षित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुजफ्फरपुर (बिहार) , बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (18:24 IST)
Emergency landing of helicopter : भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में खराबी आने के बाद बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। हालांकि पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के अनुसार हेलीकॉप्टर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से लौट रहा था।
एसएसपी ने कहा, हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बाढ़ वाले इलाके में आपात लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर में भारतीय वायुसेना के जवान सवार थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था।
 
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, सभी चार लोग सुरक्षित हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर और स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का सबसे सफल जन आंदोलन बना स्वच्छ भारत अभियान : नरेंद्र मोदी