कृषि अनुसंधान बजट 15 प्रतिशत बढ़ेगा

Webdunia
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (16:44 IST)
नई दिल्ली। सरकार 2018-19 के वित्त वर्ष में कृषि शिक्षा, शोध और विस्तार के लिए बजट आवंटन 15  प्रतिशत बढ़ाकर 8,000 करोड़ रुपए कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि कृषि क्षेत्र की आय दोगुना करने के  लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर सरकार कई कदम  उठा रही है। कृषि अनुसंधान बजट में वृद्धि भी इसी के  तहत की जाएगी। वित्त वर्ष 2018 -19 का आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा।
 
 
सूत्रों ने कहा कि कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से बजट आवंटन में  सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। हमें उम्मीद है कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) को  अगले वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत अधिक बजट  आवंटन किया जाएगा। 
 
इस राशि का इस्तेमाल प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में होगा। इससे कृषि क्षेत्र के समक्ष प्रमुख  समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इससे हम प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण के जरिए  किसानों की आमदनी दोगुना करने के लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे।
 
अगले वित्त वर्ष में डेयर का इरादा विशेष रूप से 150 पिछड़े जिलों में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण का इस्तेमाल करने का है। इसके जरिए विभाग आदिवासी क्षेत्रों में किसानों की  क्षमता का विस्तार करेगा। इसके अलावा विभाग कृषि में सेंसर के इस्तेमाल, फसल कटाई  के बाद की प्रौद्योगिकी का निर्माण और स्थानांतरण,  वाणिज्यिक एप्लीकेशन के लिए पशुओं की क्लोनिंग आदि शामिल हैं।
 
वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार ने शुरुआत में डेयर के लिए 6,800 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। डेयर  कृषि मंत्रालय के तहत काम करता है। इसके अलावा अनुदान मांगों के  जरिए अतिरिक्त आवंटन किया गया जिससे डेयर का कुल बजट आवंटन 7,000 करोड़ रुपए  पर पहुंच गया। डेयर द्वारा अभी तक जारी किए गए 90 प्रतिशत बजट आवंटन को खर्च कर दिया गया है। शेष को वित्त वर्ष की बाकी अवधि में खर्च किया जाएगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

जेल से रिहा होने की ऐसी खुशी कि गेट पर आते ही कैदी करने लगा ब्रेक डांस, देख लो Video

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...

अगला लेख
More