Adani Group मध्यप्रदेश में करेगा 75000 करोड़ रुपए निवेश, इस क्षेत्र में होगा सबसे ज्‍यादा Investment

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (18:40 IST)
Adani Group will invest Rs 75000 crore in Madhya Pradesh : अडाणी समूह (Adani Group) मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 75000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ये निवेश बिजली संयंत्र, महाकाल एक्सप्रेसवे और सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई लगाने में किए जाएंगे। समूह पहले ही राज्य में लगभग 18000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। समूह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा।
ALSO READ: अडाणी समूह गुजरात में करेगा 2 लाख करोड़ का निवेश, अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा ग्रीन एनर्जी पार्क
यहां क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में अडाणी समूह के प्रबंध निदेशक (कृषि, तेल और गैस) और अडाणी एंटरप्राइजेस के निदेशक अडाणी ने शुक्रवार को यह भी कहा कि समूह पहले ही राज्य में लगभग 18000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा।
ALSO READ: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके के एक साल बाद फिर पटरी पर आया अडाणी समूह
इस समय मध्य प्रदेश में समूह की उपस्थिति सड़क, सीमेंट और प्राकृतिक संसाधनों से लेकर तापीय बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली पारेषण तक कई क्षेत्रों में फैली हुई है। अडाणी ने कहा, आपके (मुख्यमंत्री मोहन यादव) दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा विश्वास है और हम मध्य प्रदेश में लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
 
महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण में होगा 5000 करोड़ रुपए का निवेश : उन्होंने हालांकि निवेश के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। समूह इसमें से 5000 करोड़ रुपए का निवेश उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण में करेगा। उन्होंने कहा कि चोरगाडी में एक क्लिंकर इकाई और देवास तथा भोपाल में दो सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
 
सिंगरौली में करेंगे 30000 करोड़ रुपए का निवेश : इसके अलावा समूह खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक और कृषि-लॉजिस्टिक, ईंधन वितरण तथा रक्षा विनिर्माण में भी निवेश करेगा। अडाणी ने कहा, हम सिंगरौली में अपने महान एनर्जेन संयंत्र में बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा 1,200 मेगावाट से बढ़ाकर 4,400 मेगावाट करने के लिए करीब 30000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
 
15 हजार से ज्‍यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे : उन्होंने कहा, इसके साथ हम 3,410 मेगावाट क्षमता की पंप भंडारण परियोजनाएं (जलविद्युत) स्थापित करने के लिए करीब 28,000 करोड़ रुपए का निवेश भी करेंगे। अडाणी ने कहा कि कुल मिलाकर, प्रस्तावित लगभग 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश से पूरे राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

रामगोपाल यादव का आरोप, उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

अगला लेख
More