दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनत करने वालों में भारतीय नंबर पहले नंबर पर हैं। इंटरनेशनल वर्कफोर्स मैनेजमेंट कंपनी क्रोनोस इन्कॉर्पोरेटेड की ओर से करवाए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारत दुनिया का सबसे मेहनती देश है और यहां के लोग लगातार 5 दिनों तक काम करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
सर्वे के मुताबिक जब कर्मचारियों से पूछा गया कि क्या वे अपनी मौजूदा वेतन में हफ्ते के 5 दिन काम कर सकते हैं? तो 69 प्रतिशत भारतीय कर्मचारियों ने कहा कि हां, वे मौजूदा सैलरी पर हफ्ते के 5 दिन काम करना चाहते हैं। दूसरे नंबर पर मैक्सिको है, जहां के 43 प्रतिशत कर्मचारी फुलटाइम 5 दिन काम करने की चाहत रखते हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिका है जिसके 27 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे हफ्ते में 5 दिन काम करके संतुष्ट हैं। ऑस्ट्रेलिया के 19 और फ्रांस के 17 प्रतिशत कर्मचारी 5 दिन काम करके खुश हैं।
सर्वे के अनुसार अगर सैलरी में कोई अंतर न आए तो दुनियाभर के 34 प्रतिशत यानी करीब एक-तिहाई लोग हफ्ते में 4 दिन काम करना भी पसंद करेंगे जबकि 20 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं, जो सप्ताह में सिर्फ 3 दिन काम करना चाहते हैं।
इस सर्वे में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि 35 प्रतिशत कर्मचारी अपनी 20 प्रतिशत सैलरी छोड़ने के लिए तैयार थे, अगर उन्हें सप्ताह में सिर्फ 1 दिन काम करने की ऑप्शन दी जाती है। हफ्ते में 40 घंटे से अधिक समय काम करने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के 49 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे इतना काम करने को तैयार हैं। इस जवाब के कारण वे सूची में इतने घंटे तक काम करने की सूची में सबसे ऊपर हैं जबकि 44 प्रतिशत भारतीयों ने इस पर हां कहा तथा मैक्सिको के 40 प्रतिशत और जर्मनी के 38 प्रतिशत कर्मचारी इस पर सहमत हुए।
ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के मजदूर अधिकतर घंटों तक काम नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए दिन में पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। गौरतलब है कि यह सर्वे ऑफिस वर्किंग डे के हिसाब से किया गया है। कई ऑफिस में हफ्ते के 5 दिन काम होता है, तो कहीं 6 दिन।