राघव चड्ढा और हरभजन सिंह जाएंगे राज्यसभा, AAP ने पंजाब से तय किए ये 5 नाम, जानिए कौन हैं उम्मीदवार

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2022 (12:41 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 'आप' को 92 सीटों पर जीत मिली है। इस बड़ी जीत के बाद अब पंजाब कोटे से आम आदमी पार्टी क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), राघव चड्ढा (Raghav Chadha), डॉ. संदीप पाठक (Dr Sandeep Pathak), अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और संजीव अरोरा को राज्यसभा भेजेगी। पांचों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया। राज्यसभा की 5 सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है। 
 
हरभजन सिंह का नाम तो चर्चा में था, लेकिन बाकी नामों को लेकर अटकलें चल रही थीं। ऐसे में आज पार्टी की ओर से इस पर से सस्पेंस खत्म कर दिया गया। दरअसल पंजाब के 7 राज्यसभा सदस्यों में से 5 का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है।
इस बार के पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीतीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट AAP के खाते में जाएंगी। पंजाब में जिन 5 राज्य सभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है उनमें सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो शामिल हैं।
मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। राघव चढ्ढा भी दिल्ली का जाना माना चेहरा हैं। वे जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। सक्रिय राजनीति में आने से पहले राघव चड्ढा चार्टर्ड अकाउंटेट की नौकरी करते थे। राघव को बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है। वर्तमान में राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं. इसलिए राघव चड्डा को राज्य सभा जाने के लिए अपनी सीट छोड़नी होगी।
अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। अशोक मित्तल शिक्षा के क्षेत्र में अपने काम और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं। सामान्य परिवार से आने वाले अशोक मित्तल ने अपने दम पर कामयाबी हासिल करते हुए समाज और पंजाब की सेवा के लिए LPU की स्थापना की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More