LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (14:34 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: बंटेंगे तो कटेंगे पर गरमाई महाराष्‍ट्र की सियासत, दिल्ली NCR में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू, प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन, महाराष्‍ट्र  में अमित शाह, जेपी नड्‍डा और राहुल गांधी चुनावी सभाएं लेंगे। पल पल की जानकारी...

02:34 PM, 15th Nov
बंबई उच्च न्यायालय ने 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी के साथ बिना सहमति के यौन संबंध बनाने को बलात्कार करार दिया और इस अपराध के लिए 10 साल कैद की सजा पाने वाले व्यक्ति की दोषसिद्धि को बरकरार रखा।
 
न्यायमूर्ति जी ए सनप की नागपुर पीठ ने 12 नवंबर को पारित एक आदेश में 24 वर्षीय व्यक्ति की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सत्र अदालत के 2021 के फैसले को चुनौती दी गई थी। सत्र अदालत ने आरोपी को अपनी नाबालिग पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया था और उसे 10 साल कारावास की सजा सुनाई थी।

12:16 PM, 15th Nov
वरिष्‍ठ भाजपा नेता और महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार। उन्हें जनता का मूड समझने में वक्त लगेगा। इस नारे में कुछ गलत नहीं।   

11:45 AM, 15th Nov
-जनजातीय महोत्सव में शामिल होने बिहार के जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी समाज की अनदेखी की गई। 
-उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज के दिन मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में था। आज उस धरती पर आया हूं, जिसने शहीद तिलका मांझी का शौर्य देखा है।
-इस बार का ये आयोजन और भी खास है। आज से पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव शुरू हो रहा है। ये कार्यक्रम अगले एक साल तक चलेंगे। आज देश के सैंकड़ों जिलों के करीब 1 करोड़ लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक किया गया। 
 

10:35 AM, 15th Nov
-प्रयागराज में 5वें दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी। पीएससी और RO/ARO परीक्षा साथ कराने की मांग। छात्रों का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा। 
-निर्वाचन आयोग को एक माह में महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 6,382 शिकायतें प्राप्त हुईं और इसमें से मात्र एक शिकायत को छोड़कर अन्य सभी का निपटारा कर दिया गया है।

09:27 AM, 15th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं सभी को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।
<

Greetings on the auspicious occasion of Sri Guru Nanak Jayanti. May the teachings of Sri Guru Nanak Dev Ji inspire us to further the spirit of compassion, kindness and humility. May it also motivate us to serve society and make our planet better. pic.twitter.com/gHlfrGBF9a

— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024 >प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती जनजातीय गौरव दिवस के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

07:44 AM, 15th Nov
दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 400 पार, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू, BS6 को छोड़ बाकि बसों पर रोक, नहीं चलेगी BS3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कारें। निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक। बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
 

07:43 AM, 15th Nov
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा आज महाराष्‍ट्र के ठाणे और नासिक में चुनावी सभाएं करेंगे। 
-गृहमंत्री अमित शाह की हिंगोली, उमरखेड़ और चंद्रपुर में चुनावी सभाएं।  
-नेता विपक्ष राहुल गांधी आज झारखंड के गोड्डा और बोकारो में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

07:43 AM, 15th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 6.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रथम बोडोलैंड स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 
-उत्तराखंड के रुड़की में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी कार, 4 की मौत 
-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

अगला लेख
More