हरियाणा में गरजे केजरीवाल, एक चपरासी पद नहीं छोड़ता, मैंने तो मुख्‍यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा- भाजपा मुझे चोर दिखाना चाहती है, शत्रु भी मानते हैं मैं भ्रष्ट नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:22 IST)
Arvind Kejriwal election rally in Rania: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर प्रहार तेज करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें ‘चोर’ दिखाना चाहती है, लेकिन उनके ‘कट्टर शत्रु’ भी मानते हैं कि वह भ्रष्ट नहीं हैं।
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ प्रत्याशी हरपिंदर सिंह के समर्थन में सिरसा के रानिया विधानसभा क्षेत्र में एक रोडशो किया। केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर पिछले सप्ताह तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ‘आप’ नेता आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। ALSO READ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुमारी शैलजा की नाराजगी कांग्रेस को पड़ेगी भारी?
 
मेरी क्या गलती थी? : रोडशो के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के जेल में साढ़े 5 महीने बिताने पड़े। उन्होंने कहा कि मेरी क्या गलती थी? मेरी गलती पिछले 10 साल से दिल्ली का मुख्यमंत्री बने होने की है, मैंने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनवाए। पहले दिल्ली में सात-आठ घंटे बिजली कटौती होती थी लेकिन अब चौबीसों घंटे बिजली आती है। क्या ये मेरी गलती है कि मैंने दिल्ली तथा पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी?
 
उन्होंने कहा कि मेरी गलती है कि मैंने बुजुर्ग लोगों के लिए निशुल्क ‘तीर्थ यात्रा’ शुरू की। दिल्ली और पंजाब में कई काम किए गए। कोई भ्रष्ट व्यक्ति यह नहीं कर सकता। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त की जिसमें ‘3,000 करोड़ रुपए’ का खर्च आया। ALSO READ: हरियाणा चुनाव में क्या है दुष्‍यंत चौटाला का टारगेट, कैसे पूरी होगी आस?
 
कौन है चोर? : उन्होंने कहा कि अगर मैं ‘चोर’ होता तो मैं 3000 करोड़ रुपए अपनी जेब में रख लेता। मैंने गरीब के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाए। इसमें खर्चा आया। अगर मैं भ्रष्ट होता तो मैं इसे भी अपनी जेब में रख सकता था। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसकी पार्टी की सरकार वाले हर राज्य में बिजली बहुत महंगी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली मुफ्त नहीं है, यह बहुत महंगी है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि ‘चोर’ कौन है- बिजली मुफ्त करने वाला या बिजली महंगी करने वाला।
 
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला? मैं ईमानदार हूं। मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। वे यह कहना चाहते हैं कि केजरीवाल ‘चोर’ है क्योंकि वह पांच महीने तक जेल में रहा। ‘आप’ नेता ने कहा कि लेकिन जब वह जेल से बाहर आए तो कोई यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था कि वह एक ‘चोर’ हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ‘कट्टर से कट्टर दुश्मन’ कहते हैं कि केजरीवाल कुछ भी हो लेकिन भ्रष्ट नहीं है।
 
वे मुझे तोड़ नहीं पाए : केजरीवाल ने कहा कि वे जेल में मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ना चाहते थे। उन्होंने मेरी दवाएं बंद कर दीं। मुझे मधुमेह है। मैं 10 वर्षों से इंसुलिन ले रहा हूं। उन्होंने मेरा इन्सुलिन रोक दिया। मैं नहीं जानता कि कि वे मुझसे क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे मेरा संकल्प तोड़ना चाहते है, लेकिन वे यह नहीं जानते कि मैं हरियाणा से आता हूं। आप किसी का भी संकल्प तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले का नहीं।
 
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह यहां 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां वोट मांगने आया हूं। यह सत्ता मिलने के लिए नहीं है। मैं सत्ता छोड़कर आया हूं। मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आज के जमाने में कोई चपरासी का पद भी नहीं छोड़ता। किसी ने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा था।
अगर मैं भ्रष्ट हूं तो मुझे वोट मत दीजिए : केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों से कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त थे तो वे उन्हें वोट न दें। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के लोगों से कहा है, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मुझे वोट दीजिए। अगर आप मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देते हैं, मुझे जिताते हैं, तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
 
उन्होंने कहा कि वह सत्ता के भूखे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपके बेटे और भाई ने देश तथा दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। मैंने पंजाब और दिल्ली में सरकार बनाई। हमें हरियाणा की सेवा करने का एक मौका दीजिए। हम हरियाणा में स्कूल बनाएंगे और निशुल्क बिजली देंगे।
 
उन्होंने कहा कि आप पूछेंगे कि तुम ऐसा कैसे करोगे। क्या आप सरकार बनाने जा रहे हैं? मेरा जवाब है कि जो भी सरकार बनेगी, वह हमारे बिना नहीं बनेगी। केजरीवाल ने हरियाणा में प्रचार करते हुए पिछले सप्ताह दावा किया था कि हरियाणा में अगली सरकार उनकी पार्टी के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। उन्होंने दावा किया कि पूरा राज्य ‘बदलाव’ चाहता है और लोग पांच अक्टूबर के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को सत्ता से बाहर कर देंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More