Coronavirus : कोरोना वायरस अब जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे सतर्क रहना कितना जरूरी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 5 मौतों के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच सबसे ज्यादा दिक्कत कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर हो रही है।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 अब चुनौती बनता नजर आ रहा है। यह कोरोना का नया वैरिएंट है। हालांकि, कोरोना वैक्सीनेशन से लोगों में इस वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ी है, लेकिन फिर भी कोविड बीच-बीच में अटैक करता रहता है। इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा सांस या फेफड़े से संबंधित बीमारी के लोग आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना केसों को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है।
4 हजार से ज्यादा हुए एक्टिव केस : साल 2024 में भी कोरोना वायरस के नए केस सामने आ गए हैं। इसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 602 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोविड के सामने आ रहे नए मामलों की वजह से सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़ रही है। इस वक्त देश में कुल एक्टिव केस 4440 हैं। ऐसे में लोगों को अब भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए
JN.1 बना नई चुनौती: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। देश में नए वैरिएंट का सबसे पहला केस केरल में आया था, जहां इस वायरस से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। दक्षिणी राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 28 दिसंबर तक नए वैरिएंट JN.1 के 145 केस दर्ज किए जा चुके हैं। 21 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर 2023 के बीच दर्ज किए गए केस के ये आंकड़े हैं। कई शहरों में अस्पतालों और पलंग की संख्या को लेकर समीक्षाएं की जा रही हैं। लोगों को जागरुकता अभियान चलाकर सतर्क किया जा रहा है।
Edited By : Navin Rangiyal