केजरीवाल ने कहा, BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है (Live Updates)

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (11:06 IST)
4 January news updates : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कसते प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे से दिल्ली की राजनीति गरमा गई। आप नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। मामले से जुड़ी हर जानकारी...


12:05 PM, 4th Jan
ईडी द्वारा गिरफ्तारी का खतरा मंडराने के बीच दिल्ली के मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। भ्रष्टाचार के मामले में उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। यदि घोटाला होता तो पैसा मिलता। मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। कहीं से एक भी पैसा लेन-देन का नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई के माध्यम से पार्टियों को तोड़ने का काम किय जा रहा है। 

11:14 AM, 4th Jan
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है। आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है। दोपहर 12 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केजरीवाल।
 
आप नेताओं का दावा, मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़कें अवरुद्ध कर दी गई हैं और सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारियों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।
 
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किए जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी को कर्मचारी को मुख्‍यमंत्री निवास में जाने से नहीं रोका गया है।

11:13 AM, 4th Jan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। केजरीवाल अपनी चुनावी यात्रा के दौरान जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

अगला लेख
More