अहमदाबाद। मध्यप्रदेश की तरह गुजरात कांग्रेस में भी बगावत के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों का रवैया कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। ताजा घटनाक्रम में राज्य के 35 विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है।
दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुजरात कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए भारतसिंह सोलंकी और अर्जुन मोढवाडिया का नाम आगे किया गया था, जिसे हाईकमान ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया और अपनी तरफ से शक्ति सिंह गोहिल और राजीव शुक्ला का नाम आगे बढ़ा दिया।
बताया जा रहा है कि हाईकमान के इसी रुख को लेकर गुजरात कांग्रेस में काफी नाराजी है और यहां कुछ विधायकों ने बागी तेवर अपना लिए हैं। इतना ही नहीं 35 विधायकों ने इस्तीफे की धमकी भी दे दी है।
विधायकों का मानना है कि राज्यसभा उम्मीदवार स्थानीय तथा विधायकों की पसंद का होना चाहिए। हालांकि विधायकों की धमकी के बाद हाईकमान के लोग भी सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी नामों पर पुनर्विचार कर सकती है।