Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर में सेना की गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत: पुलिस

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में सेना की गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत: पुलिस
, शनिवार, 7 जुलाई 2018 (19:48 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के दौरान शनिवार को सेना के जवानों ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें 1 लड़की समेत 3 नागरिकों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। इसके बाद एहतियाती कदम के तौर पर कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।

 
 
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उपद्रवियों के एक समूह ने शनिवार दोपहर बाद दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हावूड़ा मिशीपुरा इलाके से गुजर रहे सेना के एक गश्ती दल पर पथराव शुरू कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि जब जवानों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो इस दौरान 5 लोग जख्मी हो गए। प्रवक्ता के मुताबिक घायलों को पास के एक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां एक लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गई, बाकी 2 की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में गटर में 'गणतंत्र'