Live : केजरीवाल बोले, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश का जवाब जनता देगी

Webdunia
गुरुवार, 28 मार्च 2024 (14:00 IST)
28 march updates : दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट पहुंचने पर कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। एक अन्य मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत दे दी है। केजरीवाल मामले में पल पल की जानकारी...


02:36 PM, 28th Mar
-केजरीवाल ने अदालत में कहा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह केस 2 साल से चल रहा है। मुझे किसी कोर्ट ने दोषी नहीं ठहराया है। ईडी के दबाव में बयान दिए जा रहे हैं। बयान में सिर्फ 4 बार जिक्र आया है। क्या यह गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। इस बीच, ईडी ने केजरीवाल के बोलने का विरोध किया है। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। 
 
-राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अदालत से केजरीवाल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया और कहा कि उनका सामना आबकारी नीति मामले से जुड़े कुछ लोगों से कराने की जरूरत है। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे। इससे पहले केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।
 

01:58 PM, 28th Mar
-राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है। जनता इसका जवाब देगी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कोर्ट पहुंच गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि पेशी के दौरान दिल्ली के सीएम कोई बड़ी खुलासा कर सकते हैं। 
 
-अरविन्द केजरीवाल को एक अन्य मामले में राहत मिल गई है। उन्हें मुख्‍यमंत्री पद से हटाने संबंधी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह याचिका दिल्ली के सुरजीत यादव ने दाखिल की थी। 

11:55 AM, 28th Mar
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार को दावा किया कि आप के विधायकों को फोन कर पार्टी छोड़ने या परिणाम भुगतने के लिए कहा जा रहा है। 
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है और इससे देश को नुकसान होगा। आप नेता ने कहा कि हर जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों को फोन किया जा रहा है। फोन करने वाले कह रहे हैं कि जो चाहिए, बोलो, मिल जाएगा, नहीं आये तो तुम्हारी ख़ैर नहीं”।
 

10:38 AM, 28th Mar
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड आज समाप्त हो रही है। उन्हें आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि वे ईडी कस्टडी में रहेंगे या बाहर आएंगे। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा सकता है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता के अनुसार, वे आज कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
ALSO READ: केजरीवाल की ED रिमांड समाप्‍त, कोर्ट में खोलेंगे कौन सा राज?

10:37 AM, 28th Mar
इरोड से सांसद और MDMK नेता ए गणेशमूर्ति का बुधवार को कोयंबटूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज गणेशमूर्ति ने रविवार को जहर खा लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More