ATM ठगी के जुर्म में यूक्रेन के 2 नागरिक गिरफ्तार, 137 नकली एटीएम कार्ड बरामद

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (23:55 IST)
नई दिल्ली। यूक्रेन के 2 नागरिकों को एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास से कुल 137 नकली एटीएम कार्ड, नकद 4,05,500 रुपए और कार्डों की क्रम संख्या और उनके पासवर्ड वाली 4 पर्चियां बरामद की गई हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान माईखेलो लुकियानो (26) और मैक्सिम डोरोफिव (30) के रूप में हुई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) समीर शर्मा ने कहा, बुधवार को हमें टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक एटीएम पर कुछ विदेशी नागरिकों द्वारा संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली। कार्रवाई करने पर उनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने अन्य 4 साथियों के साथ यूक्रेन से अलग-अलग देशों के एटीएम कार्ड की जानकारी चुराकर भागे थे। बाद में उन्होंने होटल और गिफ्ट कार्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर उन कार्डों का क्लोन बना लिया।

अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त जानकारी इकठ्ठी कर क्लोनिंग करने के बाद यह गिरोह पर्यटक वीजा पर विभिन्न देशों में नकदी निकालने के लिए जाता था। नकदी निकालने के बाद वे स्थानीय मुद्रा को डॉलर या यूरो में बदलकर अपने देश लौट जाते थे। यह गिरोह भारत में 9 नवंबर को आया। ये लोग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से नकदी निकाल रहे थे। यह इस गिरोह की छठी भारतीय यात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि वे अलग-अलग होटलों में रुकते थे और पास के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे। वे आव्रजन प्रक्रिया से गुजरते समय अपने शरीर में पैसे छिपाकर रखते थे। पुलिस उनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि क्लोन किए गए कार्डों से संबंधित जानकारी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More