प्रयागराज। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सनसनीखेज हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
दूसरी ओर, 5 कालीदास मार्ग स्थित योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाने के लिए कहा गया है। प्रयागराज में इंटरनेट भी बंद कर दिया है। साथ ही इस घटना के बाद कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इस बीच, प्रयागराज के चकिया क्षेत्र में पथराव की खबर है। अतीक अहमद प्रयागराज के चकिया क्षेत्र का ही रहने वाला था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।