'हमारा लक्ष्य विश्व का भारतीयकरण'

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2007 (00:41 IST)
साध्वी ऋतंभरा से राकेश त्रिवेदी की विशेष बातची त
अमेरिका में बसे भारतीय परिवारों ने पिछले एक माह से भागवत कथा और राम कथा का अमृतपान कराकर साध्वी ऋतंभराजी ने सोमवार
NDNAIDUNIA
को ‍िमयामी (फ्लोरिडा ) से इंग्लैंड के लिए प्रस्थान किया। अमेरिका के लॉस एंजिल्स, ह्यूस्टन, कैलिफोर्निया, अटलांटा, फोर्ट लॉडरडेल शहरों में भागवत और रामकथाओं के अलावा ऋतुंभराजी के प्रवचन भी हुए। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में भारतीय परिवारों ने अपने बच्चों व बुजुर्गों सहित भाग लिया।

इंग्लैंड के लिए प्रस्थान से पहले ऋतंभराजी ने इस प्रतिनिधि से हुई भेंट में बताया कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति के मूल तत्व वसुधैव कुटुम्बकम के विचार को फैलाना है ताकि सारी दुनिया भारतीय संस्कृति के इस महत्व को समझे और आत्मसात करे।

उन्होंने बताया कि हम भारत के वैश्वीकरण से भयभीत नहीं हैं बल्कि हमारा लक्ष्य तो विश्व का भारतीयकरण करना है। भारतीय संस्कृति सारे संसार को अपना बनाने और उसे एक संयुक्त परिवार का रूप देखने की दृष्टि रखती है यही दृष्टि हम दुनिया को देना चाहते हैं। हम केवल अपने लिए नहीं जीते, हम तो चींटी के प्राणों की रक्षा की भी प्रेरणा देते हैं। मनुष्य के साथ सभी जीवों और वनस्पतियों को भी हम अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।

ऋतम्भराजी ने बताया कि विदेशों में बसे भारतीय परिवार भी चाहते हैं कि उनके बच्चों को वे अपनी मातृभाषा, संस्कृति और संस्कारों से सींचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा है कि भौतिकवाद के इस दौर में भारत का वैश्वीकरण व्यापारिक उद्देश्यों से भले ही हो रहा हो लेकिन हम यह न भूलें कि हमारी सम्पत्ति डॉलर नहीं हमारे बच्चे और हमारे संस्कार हैं। हम अपनी नई पीढ़ी को इन संस्कारों से सींचे तभी भारत का गौरव बढ़ेगा। सारे संसार को प्रेम और अपनत्व का संस्कार भारतीय संस्कृति ही दे सकती है।

वृंदावन के वात्सल्यग्राम को सहायता
ऋतुंभराजी ने बताया कि वृंदावन में निराश्रित बच्चों व अभावग्रस्त महिलाओं के लिए स्थापित वात्सल्यग्राम एक अनूठा प्रकल्प है। यहाँ ऐसे कई बच्चों को घर मिला है, जिन्हें पैदा होते ही कचरे के ढेर में पटक दिया गया था जिन्हें हमारा समाज अवैध संतान कहता है।

उन्होंने कहा कि संबंध अवैध हो सकते हैं मगर संतान को अवैध कहना उन बच्चों का अपमान है। अतः हमने इन बच्चों को वात्सल्यग्राम में घर दिया। उन्हें दादी, नानी, माँ और मौसी दी। हमारे वात्सल्यग्राम प्रकल्प में स्कूल, स्वावलंबन हेतु प्रशिक्षण केंद्र और अस्पताल भी है।

अमेरिका में अध्ययनरत भारतीय मूल के कई विद्यार्थियों ने कुछ माह वात्सल्यग्राम में सेवाएँ देने का संकल्प भी लिया है। उनकी स्कूली शिक्षा में सामुदायिक सेवा अनिवार्य होती है। अतः वे अपने ही देश में सेवा करेंगे। रजनी शाह, विजय नारंग, हर्ष दवे तथा इला बहन ने बताया कि भारतीय परिवारों ने भी वात्सल्यग्राम प्रकल्प के लिए अमेरिका में स्थापित परमशक्तिपीठ के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

Show comments

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण

क्या अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक

महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया

देवेन्द्र फडणवीस ने समझाया बंटेंगे तो कंटेंगे नारे का अर्थ, MVA से है ये कनेक्शन

Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी

More