Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर रेल में धमाका... (लाइव अपडेट्स)

हमें फॉलो करें चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर रेल में धमाका... (लाइव अपडेट्स)
चेन्नई , गुरुवार, 1 मई 2014 (15:56 IST)
चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन पर आज गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के दो डिब्बों में हुए दो बम विस्फोटों में एक महिला यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आतंकी हमले की आशंका से इंकार नहीं किया गया है। हादसे से जुड़ी हर जानकारी लाइव...
WD

* प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए इसे बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि इस हताश और कायराना घटना को अंजाम देने वालों को न्याय के घेरे में लाने का हर प्रयास किया जाएगा।
* इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए मनमोहन ने शांति बनाए रखने की अपील की और विश्वास जताया कि शांति तथा सौहार्द बिगाड़ने के इस प्रयास को नाकाम करने में देश की जनता एकजुट रहेगी।
* चेन्नई स्टेशन के पास बैग मिला, बैग में मिला पाइप बम बनाने का सामान।
* बम धमाके में 3-4 लोगों के शामिल होने का शक
* अब तक 2 लोग हिरासत में।
* जल्दबाजी में बम प्लांट करने की आशंका।
* चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के डिब्बों में दोहरे बम विस्फोट होने के बाद यात्री डरकर बाहर भागने लगे जिससे यहां बदहवासी की स्थिति पैदा हो गई।
* रेलवे ने धमाके के बाद हेल्पलाइन नंबर 044-2537398 (चेन्नई) र 088- 22876288 (बेंगलुरु) जारी किया गया है।
* एक यात्री ने कहा कि हमने तीन से चार घायल लोगों को दर्द से छटपटाते देखा। पहले हमें लगा कि यह किसी सिलिंडर विस्फोट की आवाज है। लेकिन बाद में हमें पता चला कि यह बम विस्फोट है।
* एनआईए, एनएसए की टीम मौके पर रवाना।
* गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ हो सकता है। दोनों धमाके लो इंटेंसिटी थे।
* घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* दक्षिण रेलवे महाप्रबंधक आरके मिश्रा ने हादसे में एक महिला की मौत की होने की पुष्टी की है।
* रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने हादसे के बाद मृतक के लिए एक लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल के लिए 55 हजार और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए पांच हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।
* ट्रेन सात बजकर पांच मिनट पर स्टेशन पर आई थी और 10 मिनट बाद सवा सात बजे एस4 और एस पांच कोच में धमाके हुए।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi