ट्रंप की भारत यात्रा : भारत-अमेरिका में होंगे 5 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (09:04 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 2 दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अहमदाबाद में भव्य स्वागत के बाद ट्रंप और मेलानिया आगरा में ताजमहल के दीदार के लिए रवाना होंगे लेकिन वहां मेहमानों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं रहेंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि ट्रंप की आगरा यात्रा के दौरान मोदी उनके साथ नहीं रहेंगे। वहां न तो कोई सरकारी कार्यक्रम रखा गया है और न ही कोई भारतीय हस्ती वहां रहेगी ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला को ताजमहल देखने में कोई असुविधा न हो।
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अहमदाबाद में ट्रंप के साथ रहेंगे, जहां उनके लिए एक सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। दिल्ली आने के बाद 25 फरवरी से उनके आधिकारिक कार्यक्रम शुरू होंगे।
 
इस बीच अमेरिका के वॉशिंगटन में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए भारत जा रहे हैं। ये संबंध लोकतांत्रिक परंपरा, साझा रणनीति एवं आर्थिक हित तथा दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी रिश्तों पर आधारित हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र में करार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों देशों के बीच 2018 में आपसी व्यापार 142 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था जिसमें और प्रगति होने की संभावना है।
 
ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान कम से कम 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है, लेकिन यात्रा का मुख्य ध्यान द्विपक्षीय समझौतों की बजाय अमेरिकी नेतृत्व के सामने भारत की सदियों पुराने सांस्कृतिक वैविध्य एवं वैभव के साथ लोकतंत्र की ताकत प्रदर्शित करने पर होगा जिससे दोनों देशों की वैश्विक सामरिक साझेदारी और सशक्त होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : सुप्रिया सुले का दावा, BJP और उसके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त

रुपए में लगातार चौथे दिन गिरावट, जानिए डॉलर के मुकाबले कितना टूटा

भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार

LIVE: राज ठाकरे का दावा, महाराष्ट्र में बनेगी भाजपा की सरकार

इंदौर में सनसनीखेज वारदात, कॉलोनाइजर से लूटा 25 लाख का माल

अगला लेख
More