लोकतंत्र की सड़क बहुत लंबी है, सरकार की कीलें कम पड़ जाएंगी!

श्रवण गर्ग
बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (17:32 IST)
देश को डराने की पहली जरूरत यही हो सकती है कि सबसे पहले उस मीडिया को डराया जाए, जो अभी भी सत्ता की वफ़ादारी निभाने से इंकार कर रहा है! सीनियर संपादकों के ख़िलाफ़ मुक़दमों के साथ-साथ युवा फ़्रीलांस पत्रकारों की गिरफ़्तारी आने वाले दिनों का वैसा ही 'मीडिया सर्वेक्षण' है, जैसा कि बजट के पहले 'आर्थिक सर्वेक्षण' पेश किया जाता है। यह 'आपातकाल' से भी आगे वाली ही कुछ बात नज़र आती है।
 
विडंबना है कि हाल-फ़िलहाल तक तो किसान आंदोलन को मीडिया के सहारे की ज़रूरत थी, अब मीडिया को ही उसके नैतिक समर्थन की ज़रूरत पड़ गई है। सरकार ने अपने मंत्रालयों के दरवाज़े पत्रकारों के लिए काफ़ी पहले इसलिए 'बंद' कर दिए थे कि वे वहां से खबरें ढूंढकर जनता तक नहीं पहुंचा पाएं। इसकी शुरुआत निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्रालय से हुई थी। अब, जब पत्रकार सड़कों से भी खबरें ढूंढकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं, उन्हें ही 'बंद' किया जा रहा है। जनता समझ ही नहीं पा रही है कि हक़ीक़त में कौन किससे डर रहा है!
 
 
 
देश में जैसे लोकतंत्र की 'ज़रूरत से ज़्यादा' उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वैसा ही कुछ-कुछ मीडिया को उपलब्ध 'ज़्यादा आज़ादी' के संदर्भ में भी चल रहा है। माना जा रहा है कि सरकार को अपने आर्थिक सुधारों को एकदलीय व्यवस्था वाले चीन के मुक़ाबले तेज़ी से लागू करने के लिए स्वतंत्र मीडिया की ज़रूरत ही नहीं है।
 
गौर किया जा सकता है कि कोरोना से बचाव के सिलसिले में प्राथमिकता के आधार पर जिन्हें 'फ़्रंटलाइन वॉरियर्स' मानकर टीके लगाए जा रहे हैं, उनमें मीडिया के लोग शामिल नहीं हैं। शायद मान लिया गया है कि वे तो देश और सरकार के लिए वैसे ही अपनी जानें क़ुर्बान करने के लिए होड़ में लगे रहते हैं। 
 
नागरिक समाज में लोग, जो धृतराष्ट्र की भूमिका में उपस्थित हैं, वे भी बिना किसी संजय की मदद के देख पा रहे हैं कि 'मेन स्ट्रीम' या 'मुख्य धारा' के लगभग संपूर्ण 'हाथी मीडिया' पर इस समय व्यवस्था के महावत ही क़ाबिज़ हैं। परिणाम यह हो यह रहा है कि इस 'हाथी मीडिया' की 'ब्रेकिंग' या 'एक्सक्लूसिव न्यूज़' को भी दर्शक और पाठक 'एक और सरकारी घोषणा' की तरह ही अविश्वसनीय मानकर ख़ारिज करते जा रहे हैं।
 
यही वह मीडिया भी है, जो उच्च पदों पर आसीन बड़े-बड़े लोगों की आम जनता के बीच लोकप्रियता के 'ओपीनियन पोल्स' और चुनावों की स्थिति में उसके कारण मिल सकने वाली सीटों की अतिरंजित भविष्यवाणियां मतदाताओं में बांटकर सत्ताओं के पक्ष में माहौल तैयार करता नहीं थकता। 
 
इस सबके बीच भी सांत्वना देने वाली बात यह है कि कुछ पत्रकार अभी भी हैं, जो तमाम अवरोधों और व्यवधानों के बावजूद मीडिया की आज़ादी के लिए काम कर पा रहे हैं।
 
चीजों का अभी साम्यवादी मुल्कों की तरह क्रूरता और दमन के शिखरों तक पहुंचना बाक़ी है। हो यह रहा है कि खेती की ज़मीन को बचाने की लड़ाई का नेतृत्व अब जिस तरह से छोटे किसान कर रहे हैं, मीडिया की ज़मीन को बचाने की लड़ाई भी छोटे और सीमित संसाधनों वाले पत्रकार ही कर रहे हैं। ये ही वे पत्रकार हैं जिन्हें छोटी-छोटी जगहों पर सबसे ज़्यादा अपमान, तिरस्कार और सरकारी दमन का शिकार होना पड़ता है। हत्याएं भी इन्हीं की होती हैं। 
किसान 'कॉन्ट्रेक्ट फ़ार्मिंग' से लड़ रहे हैं और पत्रकार 'कॉन्ट्रेक्ट जर्नलिज़्म' से। व्यवस्था ने हाथियों पर तो क़ाबू पा लिया है, पर वह चींटियों से डर रही है। ये पत्रकार अपना काम उस सोशल मीडिया की मदद से कर रहे हैं जिसके माध्यम से ट्यूनीशिया और मिस्र सहित दुनिया के कई देशों में बड़े अहिंसक परिवर्तन हो चुके हैं। पर डर यह है कि सोशल मीडिया भी प्रतिबंधों की मार से कब तक बचा रहेगा?
 
गृह मंत्रालय और क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों की मांग पर ट्विटर ने हाल ही में कोई 250 अकाउंट्स पर रोक लगा दी है। बताया गया है कि इन अकाउंट्स को बंद करने की मांग किसान आंदोलन के चलते क़ानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़ने देने के प्रयासों के तहत की गई थी। इसी आधार पर आगे चलकर और भी बहुत कुछ बंद करवाया जा सकता है। 
 
प्रधानमंत्री के 'एक फ़ोन कॉल की दूरी' के आमंत्रण के ठीक बाद ही सिंधू, ग़ाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर्स पर किसानों के राजधानी में प्रवेश को रोकने के लिए दीवारें खड़ी कर दी गई हैं। सड़कों की छातियों को नुकीली कीलों से छलनी कर दिया गया है। तो क्या अब खबरें भी इन प्रतिबंधों के ताबूतों में क़ैद हो जाएंगी? शायद नहीं! अब तो युवा पत्रकार मनदीप पूनिया भी जमानत पर बाहर आ गया है। सरकार दीवारें कहां-कहां खड़ी करेगी?
 
लोकतंत्र की सड़क भी बहुत लंबी है। कीलें ही कम पड़ जाएंगी। सरकार खुद की नब्ज पर अपने ही हाथ को रखे हुए ऐसा मान रही है कि देश की धड़कनें ठीक से चल रही है और सब कुछ सामान्य है। हक़ीक़त में ऐसा नहीं है। इंदिरा गांधी ने भी बस यही गलती की थी, पर उसे सिर्फ़ 18 महीने और 3 सप्ताह में दुरुस्त कर लिया था। अभी तो 7 साल पूरे होने जा रहे हैं! 'जन-जन के बीच' की जिस दीवार को बर्लिन की दीवार की तरह ढहा देने की बात प्रधानमंत्री ने सवा दो साल पहले 'गुरु पर्व' के अवसर पर कही थी, पर वह तो अब और ऊंची की जा रही है! 
 
(इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण 'वेबदुनिया' के नहीं हैं और 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Health Alert : क्या ये मीठा फल डायबिटीज में कर सकता है चमत्कार? जानिए यहां

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

बिना महंगे प्रोडक्ट्स के टैन को करें दूर, घर पर बनाएं ये नेचुरल DIY फेस पैक

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More