Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया के खट्टे-मीठे अनुभव

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया के खट्टे-मीठे अनुभव
webdunia

सुशील कुमार शर्मा

सोशल मीडिया एक तरह से दुनिया के विभिन्न कोनों में बैठे उन लोगों से संवाद है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा है। सोशल मीडिया पारस्परिक संबंध के लिए इंटरनेट या अन्य माध्यमों द्वारा निर्मित आभासी समूहों को संदर्भित करता है। 
 
दुनिया में दो तरह की सभ्यताओं का दौर शुरू हो चुका है- आभासी और वास्तविक सभ्यता। आने वाले समय में जल्द ही दुनिया की आबादी की तीन-चौथाई से अधिक आबादी इंटरनेट पर होगी। आज हम सेल्फी सहित तमाम घटनाओं की तस्वीरें, लाखों लोगों तक अपनी बात महज एक क्लिक की सहायता से पहुंचा सकते हैं। 
 
आज हम स्वयं एवं आसपास के बारे में मान्यताओं, सोच, आकांक्षाओं, चयन और व्यवहार और वस्तुत: उनकी जीवनशैली के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं विश्व के साथ साझा सोशल मीडिया के द्वारा ही करते हैं। 
 
सोशल नेटवर्किंग या सामाजिक संबंधों के ताने-बाने को रचने में कम्प्यूटर की भूमिका आज भी किस हद तक है, इसे इस बात से जाना जा सकता है कि आप घर बैठे दुनियाभर के अनजान और अपरिचित लोगों से संबंध बना रहे हैं। 
 
आज फेसबुक एवं अन्य सोशल नेटवर्किंग के जरिए से अपने स्कूल और कॉलेज के उन पुराने दोस्तों को भी अचानक खोज निकाल रहे हैं, जो हमारे साथ-साथ पढ़े, बड़े हुए और फिर धीरे-धीरे दुनिया की भीड़ में कहीं खो गए। 
एक स्टडी के अनुसार 2014 में भारत के लोकसभा चुनाव में लगभग 150 सीटों पर सोशल मीडिया ने जीत में अपनी भूमिका निभाई थी, वहीं दिल्ली राज्य के बहुचर्चित चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा नवगठित पार्टी ने अपना 80 फीसदी कैम्पेन सोशल मीडिया के माध्यम से ही किया और परिणाम पूरी दुनिया ने देखा। 
 
सोशल मीडिया में मेरा दखल करीब 6 साल पुराना है। मैंने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था। उसके बाद मैंने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया। इसके बाद व्हॉट्स एप के आने के बाद तो सोशल मीडिया में क्रांति ही आ गई। फेसबुक के कुछ दिलचस्प किस्से आपसे शेयर करना चाहता हूं। 
 
1. मैंने किसी अपने दोस्त की वॉल पर कोई कमेंट किया मेरे कम्प्यूटर से, लेकिन नहीं मालूम कैसे एक ही शब्द कई बार टाइप होकर पोस्ट हो गया। उसके बाद सबने मुझे निरा मुर्ख घोषित कर सोशल मीडिया का उपयोग सीखने की हिदायत दी। 
 
2. सुरक्षा की जानकारी न होने के कारण कई अनजान व्यक्ति मेरे दोस्त बन गए और किसी ने अश्लील वीडियो मेरी वॉल पर शेयर किया जिससे मुझे मानसिक परेशानी हुई और मैंने अपना अकाउंट बंद दिया था। बाद में सुरक्षा संबंधी तकनीक सीखकर पुन: चालू किया। 
 
3. जब मैं पूरी तरह से पारंगत हो गया, तब मैंने अपनी साहित्यिक रचनाओं को फेसबुक पर शेयर करना शुरू किया। आज साहित्य के क्षेत्र में मेरी रचनाओं का जो प्रसार-प्रचार है, उसमें फेसबुक और व्हॉट्स एप का बहुत बड़ा योगदान है। 
 
4. फेसबुक एवं ट्विटर के जरिए कई बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के प्रेसीडेंट ओबामा एवं कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की पोस्ट पर कमेंट करने का अवसर मुझे मिला। 
 
5. सोशल मीडिया के जरिए ही मैंने अपने क्षेत्र की कई परेशानियों की शिकायत पीएमओ से की और कई शिकायतों का निराकरण भी हुआ। 
 
6. सोशल मीडिया के जरिए ही मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच से जुड़कर मुझे कई मित्र मिले एवं मेरी रचनाओं का वाचन देश-विदेश में हुआ। इसके लिए मैं सोशल मीडिया का हृदय से आभारी हूं। और भी छोटे-मोटे खट्टे-मीठे अनुभव रहे हैं। 
 
संक्षिप्त में, मैंने सोशल मीडिया को पूरी तरह नए और प्रॉडक्टिव रूप में देखना सीखा। सोशल मीडिया सिर्फ लाइक्स, कमेंट और स्टेटस अपडेट नहीं है बल्कि इसमें और भी बहुत कुछ है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संतुष्ट‍ि क्या है ?