मुख्य अतिथि बनने का सुख

अमित शर्मा
मेहता जी एक सम्मानित व्यक्तित्व हैं, जिसका एक मात्र उपयोग वे मुख्य अतिथि बनने में करते है। यह अनुमान लगाना कठिन है कि वे पहले से सम्मानित थे या फिर विभिन्न समारोह में मुख्य अतिथि बनने के बाद वे सम्मान-गति को प्राप्त हुए है।
 
मेहता जी तन-मन और आदतन मुख्य अतिथि है। मुख्य अतिथि बनना उनके नित्यकर्म में घुसपैठ कर अपना आधार और आधार कार्ड दोनों बना चुका है। बिना दृष्टिदोष के पता लगाना मुश्किल है कि मुख्य अतिथि बनना मेहता जी का पेशा है या फिर पैशन। अपारिवारिक सूत्र बताते हैं कि वे बचपन से मुख्य अतिथि बनना चाहते थे और पचपन तक पहुंचने पर भी इस स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। उन्होंने अपनी डायरी के हर पेज पर हैडर और फुटर में लिख भी रखा है, "मुख्य अतिथि बनना मेरा "वहमसिद्ध" अधिकार है और मैं इसे हड़प कर रहूंगा।" जबान देने के बाद मेहता साहब कभी मेजबान से दगा नहीं करते और नियत समय और स्थान पर वे आयोजकों से पहले ही पहुंचकर आयोजकों का हौंसला और बीपी दोनों बढ़ाते हैं। 
 
इतने कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनने के बाद भी बड़प्पन मेहता जी का स्पर्श सुख नहीं ले पाया है। मुख्य अतिथि बनने के लिए वो किसी पेशकश या आमंत्रण का इंतजार नहीं करते और ना ही तारीख पर तारीख देते हैं। बल्कि खुद क्रीज से बाहर आकर आयोजकों को मुख्य अतिथि बनाने के लिए ललकारते हैं। 
 
मुख्य अतिथि बनकर अपने माल्यार्पण के लिए मेहता जी हमेशा एचडी क्वालिटी में तत्पर दिखाई देते हैं। माल्यार्पण के प्रति उनका यह समर्पण, आयोजकों को भी मुख्य अतिथि का पद हमेशा उनको अर्पण करने हेतु उकसाता रहता है। मेहता जी शुरू से अपने स्पॉन्सरों को बरगलाने में सफल रहे हैं कि कोई भी आयोजन, जन (जनता) के बिना सफल हो सकता है लेकिन मुख्य अतिथि के बिना नहीं। आयोजक भले ही कार्यक्रम में पैसा फूंकते हों लेकिन जान तो मुख्य अतिथि ही फूंकता है। मुख्य अतिथि बनने की राह में कभी भी ज्ञान और योग्यता मेहता जी के आड़े नहीं आई क्योंकि मेहता जी साइड से निकल लेने में सिद्धहस्त है। मेहता जी हमेशा ज्ञान और योग्यता का सम्मान करते आए हैं इसलिए कभी भी उन्होंने अपने आपको इनकी कसौटी पर कसकर इनका अपमान नहीं किया। 
 
मेहता जी का मानना है कि उनके मुख्य आतिथ्य से हर कार्यक्रम में बिना दाग वाले चार चांद लग जाते है। मेहता जी, हर कार्यक्रम में चीता बनकर फीता काटते हैं और मंच पर चढ़ने के बाद बिना लंच किए "चीफ गेस्ट" का चोला कभी नहीं उतारते। हालांकि उनके करीबी लोग उनसे दूर होने पर बताते हैं कि वो केवल सम्मान के भूखे हैं, लेकिन बुफे में उनकी चपेट में आई प्लेट इस बात की गवाही देने से कतई इंकार कर देती है।
 
बार-बार मुख्य अतिथि बनने को मेहता जी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानते हैं। उनके अनुसार बतौर मुख्य अतिथि के उनका संबोधन सुनकर भी आयोजक उन्हें बार-बार मुख्य अतिथि बनाने के लिए बुलाते हैं, यही उनके जीवन की सबसे बड़ी कमाई है। मुख्य अतिथि बनने के धंधे में मेहता जी मोनोपोली एन्जॉय करते हैं, अभी कोई भी प्रतिस्पर्धी उनके स्तर का मुख्य आतिथ्य नहीं टिका पा रहा है, जो सस्ता भी हो और टिकाऊ भी हो और समय पड़ने पर बिकाऊ भी। एक सफल मुख्य अतिथि कैसे बनें इसके गुर मेहता जी को गुरु बनाकर इस क्षेत्र में "स्टार्ट अप्स" करने वाले लोगों को रामबाण समझकर राममंदिर मुद्दे की तरह हथिया लेने चाहिए, ताकि जब मेहता जी अपना मुख्य आतिथ्य खूंटी पर टांगेंगे तो उनकी इस महान विरासत को आगे धर्मनिरपेक्षता की तरह जिंदा रखा जा सके।
 
मेहता जी की मुख्य अतिथि पद के प्रति "प्रेम-अगन" देखकर वह दिन दूर नहीं लगता जब मेहता जी को यूनेस्को और आईएसओ प्रमाणित मुख्य अतिथि घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद  देश की चारदीवारी के बाहर विदेशो में भी उनके मुख्य अतिथि बनने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इसके फलस्वरूप मेहता जी के हर चाहने वाले के दिल और रोयें रोयें से यही निकलेगा, "पंछी, नदिया, गगन के झोंके और मेहता जी, कोई सरहद ना इन्हें रोके जी।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More