शिवराज के मंच पर व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

विशेष प्रतिनिधि
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (21:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में लंबे समय ये हाशिए पर चल रहे पूर्व मंत्री और व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा के चुनाव लड़ने की अटकलें फिर से तेज हो गई है। मंगलवार को सिरोंज पहुंची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद के मंच पर लक्ष्मीकांत शर्मा  दिखाई दिए। इतना ही मंच से पूर्व मंत्री ने खुलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ भी की।
 
इसके बाद सियासत में ये अटकलें तेज हो गई है कि लक्ष्मीकांत शर्मा एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा 2013 का चुनाव सिरोंज से हार गए थे। इसके बाद लक्ष्मीकांत शर्मा को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी और पार्टी ने उनसे किनारा करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद पिछले कुछ समय से लक्ष्मीकांत शर्मा अचानक राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
 
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने पार्टी के जन संपर्क अभियान से चुनावी राजनीति में वापस आते हुए घर-घर जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया था।
 
पिछले दिनों बीजेपी के एक कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत शर्मा खासे सक्रिय दिखाई दिए थे। इसके बाद ये कयास तेज हो गए है कि क्या लक्ष्मीकांत शर्मा को पार्टी इस सिरोंज से फिर चुनावी मैदान में उतारेगी।
 
 
पिछले दिनों मध्यप्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ सवर्णों की नाराजगी के बाद बदले सियासी समीकरण के बीच पार्टी ने सवर्णों की नाराजगी खत्म करने के लिए एक बार फिर अच्छा जनाधार रखने वाले ब्राह्मण नेताओं को आगे करने की रणनीति पर काम कर रही है।
 
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि अगर लक्ष्मीकांत शर्मा को पार्टी टिकट नहीं देगी तो वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले बाबूलाल गौर ने कुछ दिनों पहले साफ कहा था कि लक्ष्मीकांत शर्मा चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के व्यापमं के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ मंच साझा करने पर सवाल उठाए है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More