Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हनीमून के लिए सिर्फ इस जगह चले जाएं, और कहीं जाने की जरूरत नहीं

हमें फॉलो करें हनीमून के लिए सिर्फ इस जगह चले जाएं, और कहीं जाने की जरूरत नहीं

अनिरुद्ध जोशी

, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (17:32 IST)
हनीमून के लिए भारत में यूं तो सैंकड़ों जगहें हैं। जैसे गोवा, दार्जिलिंग, कोलवम, ऊटी, शिमला, लक्षद्वीप, उदयपुर, पचमढ़ी, श्रीनगर, लोनावाला, मनाली, नैनिताल, दमण और दीव, हेवलॉक : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, पॉन्डिचेरी, मुन्नार, कूर्ग, तवांग, अलेप्पी, गुलमर्ग, कोडाईकनाल, पुरी, कसौली, माउंट आबू, मैक्लॉडगंज, डलहौजी, खज्जियार आदि। लेकिन हम जो जगह बता रहे हैं वहां जाने के बाद कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं।
 
अल्मोड़ा हिल स्टेशन । Almora Hill Station: अल्मोड़ा जाकर आपको लगेगा कि यहां सब कुछ है। झील, पहाड़, हिमालय, ताल, जंगल, मंदिर, ऐतिहासिक इमारत, पक्षी, जानवर, सेब के बागान, सुहाना मौसम और स्वर्ग। रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था और घूमने के लिए स्थानीय साधन।
 
1. अल्मोड़ा भारत के उत्तराखंड राज्य का एक बहुत ही सुंदर नगर है। इसके पूर्व में पिथौरागढ़ व चम्पावत, पश्चिम में पौड़ी, उत्तर में बागेश्वर, दक्षिण में नैनीताल स्थित है।
 
2. अल्मोड़ा में कई मंदिर है। दूनागिरी मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू मंदिर, नंदादेवी मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर धाम मंदिर आदि कई बहुत ही सुंदर और चैतन्य मंदिर है। यहां अंग्रेजों के काल का बोडेन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च भी है।
 
3. अल्मोड़ा में घूमने लायक जगह जीरो पाइंट बहुत ही अद्भुत है जो बिनसर अभ्यारण्य में बहुत ऊंचाई पर स्थित है। यहां से आसमान को देखना बहुत ही रोमांचित कर देगा साथ ही यहां से केदारनाथ और नंदादेवी की चोटी को देखना तो आपके आश्चर्य और रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। यहां से हिमालय की वादियों का दृश्य आपको स्वर्ग में होने का अहसास देगा।
 
4. अल्मोड़ा से 30 किलोमीटर दूर जलना एक छोटासा पहाड़ी गांव है जहां से आप प्रकृति और एकांत का आनंद ले सकते हैं। यहां पर 480 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां, वनस्पतियों की एक विस्तृत श्रृंखला और तितली संग्रह से भरे जंगल पाए जाते हैं। 
webdunia
5. अल्मोड़ा से 3 किमी दूर स्थित, ब्राइट एंड कॉर्नर पाइंट से आप सूर्यास्त और सूर्योदय के लुभावने दृश्य देखकर रोमांचित हो उठेंगे। यह एक विशेष बिंदु है जहां से हिमालय के अविश्वसनीय दृश्य देख सकते हैं। हिमालयी चोटियों में जैसे त्रिशूल, नंदादेवी, नंदकोट, पंचाचूली इत्यादि को देख सकते हैं।
 
6. अल्मोड़ा कुमाऊं पर्वत श्रृंखला में स्थित है और यह माउंटेन बाइकिंग के लिए भारत में सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है। और यदि यदि आप रिवर राफ्टिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो काली शारदा नदी जाना होगा।
 
7. अल्मोड़ा का बिनसर अभ्यारण्य भी बहुत ही रोमांच से भरा है। अल्मोड़ा हिल स्टेशन से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर पर्यटन स्थल एक छोटा सा गांव हैं। जोकि देवदार के पेड़ों के हरे-भरे जंगल, घास के मैदान और खूबसूरत मंदिरों के लिए जाना जाता हैं। 
 
8. अल्मोड़ा का डियर पार्क अल्मोड़ा से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। डियर पार्क प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए शानदार डेस्टिनेशन है। डियर पार्क का सबसे प्रमुख आकर्षण देवदार के हरे-भरे वृक्ष है और उनके बीच घुमते हुए हिरण, तेंदुआ और काले भालू जैसे जानवर इसकी खूबसूरती को देखने लायक बना देते हैं।
 
9. अल्मोड़ा भारत में कुछ बेहतरीन हस्तशिल्प और सजावटी वस्तुओं के संग्रह के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर द्वाराहाट, रानीखेत, चौखुटिया और शीतलाखेत भी घूमने लायक बहुत ही सुंदर स्थान हैं। यहां पर रानीखेत जाना न भूलें। झूलादेव पर्वत श्रृंखला पर पर्यटकों की नगरी रानीखेत अल्मोड़ा से लगभग 50 किमी दूर स्थित है। रानीखेत से 10 किलोमीटर दूर चौबटिया रसीले सेब के उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है। 
 
10. अल्मोड़ा से करीब 53 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित है कौसानी नामक हिल स्टेशन जो प्राकृतिक छटा से भरपूर है। यहां देवदार के सघन वन हैं जिनके एक ओर सोमेश्वर घाटी और दूसरी ओर गरुड़ व बैजनाथ घाटी स्थित है।
 
11. अल्मोड़ा तो किसी भी मौसम में जा सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय मार्च से अप्रैल का महीना होता है क्योंकि यहां पर शांत वातावरण मिलता है। पंतनगर निकटतम हवाई अड्डा है जहां से अल्मोड़ा 120 किलोमीटर दूर है, काठगोदाम रेलवे स्टेशन यहां से 80 किलोमीटर दूर है। हरिद्वार, नैनीताल, देहरादूर और लखनऊ के सड़कमार्ग से अल्मोड़ा जुड़ा हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबई में बीमार हुईं उर्फी जावेद, अस्पताल से शेयर किया वीडियो