कैसे बनाएं मदर्स डे को खास, जानिए बेहतरीन 8 आइडियाज

नम्रता जायसवाल
क्यों न इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए करें कुछ खास!
जब कोई आपसे पूछे कि दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता कौन सा है? कुछ लोग थोड़ा सोचकर जवाब देंगे और कुछ लोग बिन सोचे तुरंत ही बोल पड़ेंगे, मेरा और मेरी मां का रिश्ता इस दुनिया में सभी रिश्तों से ऊपर है। आखिर हो भी क्यों न! बच्चे को अपनी कोख में रखकर पीड़ा सहने वाली मां, उसे इस दुनिया में लाने वाली मां, उसके बिन बोले उसकी जरूरत समझने वाली मां, जब कोई और साथ न हो तब भी साथ देने वाली मां, जब तक मां की सांसें हैं, अपने बच्चे की हर उम्र में ध्यान रखने वाली है... मां!
 
इसी खूबसूरत रिश्ते के नाम मई महीने के दूसरे रविवार को कर दिया गया है जिसे 'मातृ दिवस' के रूप में देशभर में मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से मां को समर्पित है। 'मातृ दिवस' को मनाने की शुरुआत सबसे पहले ग्रीस में हुई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है अपनी माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के भाव को प्रकट करना।
 
वैसे तो जैसे मां अपने बच्चों से बेपनाह प्यार करती है, वैसे ही सभी बच्चे हों या बड़े भी अपनी माताओं को प्यार करते हैं और सम्मान देते हैं। लेकिन जब कोई दिन ही माताओं को खास महसूस करवाने के उद्देश्य से दुनियाभर में मनाया जा रहा है, तब ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इस दिन हम भी अपनी-अपनी मां के लिए कुछ ऐसा करें कि उन्हें खुशी मिलें।
 
हालांकि यदि आप अपनी मां से पूछने जाएंगे तो उनका जवाब यही होगा कि अरे रहने दो, मेरे लिए कुछ करने की जरूरत नहीं, मुझे कुछ नहीं चाहिए। चूंकि मां का स्वभाव प्रकृति ने ही नि:स्वार्थ प्रेम करने का बनाया है, फिर भी यदि आप इस दिन उनके लिए कुछ छोटा सा भी करेंगे तो उनका मन आपके लिए और भी प्रेम से भर जाएगा।
 
आइए जानते हैं ऐसे कुछ आइडियाज, जो आप इस 'मदर्स डे' पर कर उनके दिन को खास बनाने के लिए कर सकते हैं।
 
1. अपनी मां को उनका पसंदीदा खाना खिलाने किसी अच्छे होटल या रेस्टॉरेंट में ले जाएं।
 
2. अगर उन्हें मूवी देखने का शौक हो तो उन्हें मूवी दिखाएं और उसके बाद डिनर पर ले जाएं।
 
3. यदि वे बाहर नहीं जाना चाहती हों, तो घर पर ही रहकर कुछ प्लान कर लीजिए, जैसे उस दिन उन्हें किचन के काम से छुट्टी दे दीजिए और  उनकी पसंद का खाना बाहर से मंगवा लीजिए और घर पर रहकर पूरा दिन उनके साथ बिताएं।
 
4. यदि आप पूरा दिन घर पर ही हैं तो आप ऐसा कुछ करें, जो आप रोज नहीं करते हो, जैसे उन्हें अपने हाथों की कोई डिश बनाकर खिलाएं।
 
5. वे काफी समय से कहीं घूमने जाने का कहती रही हों तो उन्हें पूरे परिवार के साथ घुमाने ले जाएं। 1-2 दिन या ज्यादा दिनों की ट्रिप व फैमिली पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं।
 
6. आप अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आए और जिसकी उन्हें जरूरत भी हो।
 
7. यदि आप किसी वजह से उस दिन घर पर रहकर मां के साथ समय नहीं बिता सकते, तब आप पहले से उनके लिए ग्रीटिंग या कार्ड बना सकते हैं जिसमें आप अपनी भावनाएं लिखकर उन्हें उस दिन दे सकते हैं।
 
8. अगर आप अच्छा गाते हो तो उन्हें समर्पित करते हुए उनके लिए कुछ गा सकते हैं। अच्छा लिखते हो तो उनके लिए कविता लिख दीजिए। वो मां जो आपके बिन बोले सब कुछ समझ जाती है, उनके लिए आप 4 लाइन भी जैसी भी लिखेंगे, यकीन मानिए उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
 
5. वे काफी समय से कहीं घूमने जाने का कहती रही हों तो उन्हें पूरे परिवार के साथ घुमाने ले जाएं। 1-2 दिन या ज्यादा दिनों की ट्रिप व फैमिली पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं।
 
6. आप अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आए और जिसकी उन्हें जरूरत भी हो।
 
7. यदि आप किसी वजह से उस दिन घर पर रहकर मां के साथ समय नहीं बिता सकते, तब आप पहले से उनके लिए ग्रीटिंग या कार्ड बना सकते हैं जिसमें आप अपनी भावनाएं लिखकर उन्हें उस दिन दे सकते हैं।
 
8. अगर आप अच्छा गाते हो तो उन्हें समर्पित करते हुए उनके लिए कुछ गा सकते हैं। अच्छा लिखते हो तो उनके लिए कविता लिख दीजिए। वो मां जो आपके बिन बोले सब कुछ समझ जाती है, उनके लिए आप 4 लाइन भी जैसी भी लिखेंगे, यकीन मानिए उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो

अगला लेख
More