Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एलजी लॉन्‍च करेगी 'आइसक्रीम'

हमें फॉलो करें एलजी लॉन्‍च करेगी 'आइसक्रीम'

अरुंधती आमड़ेकर

PR
PR
आ आ आ.... चौंकि‍ए मत एलजी कंपनी कोई आइसक्रीम लॉन्‍च करने नहीं जा रही है। दरअसल 'आइसक्रीम' नाम है एलजी के नए मोबाइल का। इलेक्‍टॉनि‍क उत्‍पाद बनाने वाली बड़ी कंपनी एलजी ने अपने नए क्‍लेमशेल मोबाइल हैंडसेट केएफ350 के भारत में लॉन्‍च की घोषणा की है। इस मोबाइल को 'आइसक्रीम केएफ350' भी कहा जा रहा है।

'आइसक्रीम केएफ350' मोबाइल हैंडसेट खासतौर से महि‍लाओं को टारगेट करके लॉन्‍च कि‍या जा रहा है। इसे अगले माह आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महि‍ला दि‍वस की शाम को बाजार में लॉन्‍च कि‍या जाएगा।

क्‍लेमशेल हैंडसेट केएफ350 में 2.2 इंच का क्‍यूवीजीए, टीएफटी डि‍स्‍प्‍ले है जो 262 के रंग दि‍खाने में सक्षम है। इसमें एक्‍सटर्नल लेड मेट्रि‍क्‍स डि‍स्‍प्‍ले भी है जो टाइम और अन्‍य सूचना दि‍खाता है। आउटर शेल में भी एक लेड है जो वि‍भि‍न्‍न प्रकाश प्रभाव देती है।

इसके अन्‍य फीचर्स में 3 मेगापि‍क्‍सल कैमरा, क्‍यूवीजीए वीडि‍यो रि‍कॉर्डिंग, एफएम रेडि‍यो और फुल फलेज्‍ड प्‍लेयर शामि‍ल है। 25 मेगाबाइट की इंटरनल मेमोरी वाले इस मोबाइल में 2 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 5 घंटे टॉकटाइम की क्षमता है। स्‍टेंडबाय टाइम 350 घंटे है।

यह मोबाइल व्‍हाइट रोजी, नीले और पि‍स्‍ता रंग में उपलब्‍ध होगा। और इसकी कीमत है 7,949 रुपए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi