Xiaomi ने Redmi 6 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Xiaomi ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी गई है।
कटौती से पहले 4 जीबी रैम वेरिएंट 12,999 रुपए और 3 जीबी रैम वेरिएंट 10,999 रुपए में बेचा जाता था। Redmi 6 Pro का 3 जीबी और 4 जीबी वेरिएंट अब क्रमश: 9,999 रुपए और 11,999 रुपए में मिलेगा। इसका मतलब दोनों ही मॉडल अब 1,000 रुपए सस्ते में आपको मिल जाएंगे।
हाल ही में Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 की कीमत में भी कटौती हुई है। पिछले साल सितंबर माह में Xiaomi Redmi 6 Pro (रिव्यू) को भारत में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi Redmi 6 Pro के फीचर्स : डुअल सिम वाला Xiaomi Redmi 6 Pro एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें है 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। एड्रेनो 506 जीपीयू, 3 व 4 जीबी के रैम।
Xiaomi Redmi 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है। Xiaomi Redmi 6 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी।
दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। स्मार्टफोन का वजन 178 ग्राम है।