Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

धांसू फीचर्स के साथ आया शियोमी का यह स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें धांसू फीचर्स के साथ आया शियोमी का यह स्मार्ट फोन
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (18:40 IST)
शियोमी ने मी 5एस स्मार्टफोन लांच कर दिया। यह फोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट कलर वेरिएंट में लांच हुआ है।  शयोमी मी 5एस के साथ कंपनी ने ज्यादा रैम, डुअल रियर कैमरे और बड़े स्क्रीन साइज़ वाला मी 5एस प्लस स्मार्टफोन भी लांच किया।
बेहतरीन फीचर्स के साथ आया : मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन वाले मी 5एस में 5.15 इंच फिुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन है। इसकी डेनसिटी 428 पीपीआई है। कंपनी के मुताबिक इस फोन के डिस्प्ले में ब्राइटनेस बढ़ाने के दौरान मदद के लिए 16 अल्ट्रा-ब्राइट एलईडी लाइट दिए गए हैं। फोन में डिस्प्ले के नीचे दिए होम बटन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 2.15 गीगाहर्ट्‍ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है।
 
कीमत : शियोमी  मी 5एस के 3 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपए) और 4 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपए) है। 
 
कैसा है फोन का कैमरा : शियोमी मी 5एस में एलईडी फ्लैश , पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और सोनी आईएमएक्स 378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, वहीं अपर्चर एफ/2.0 और 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
 
पॉवरफुल बैटरी : शियोमी मी 5एस को पावर देने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। 145.6 x 70.3 x 8.25 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है। 
 
कनेक्टिविटी : 4जी के अलावा मी 5एस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर हैं। फोन में जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास व बैरोमीटर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल का बर्थ डे गूगल को खुद मालूम नहीं?