Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

हमें फॉलो करें Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (18:39 IST)
Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो Vivo T2 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। माना जा रहा है कि यह इस सेगमेंट का सबसे तेज फोन है। लॉन्च होने के बाद इस फोन का क्रेज देखते ही बनता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 23999 रुपए  है। इसमें 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है और यह दो कलर ऑप्शन में आता है।
 
स्पेसिफिकेशंस : Vivo T2 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट चलता है। Vivo T2 Pro 5G 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो वेरिएंट में आता है।

स्मार्टफोन में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे 2MP का लेंस है। सेल्फी के लिए Vivo T2 Pro 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा है। वीवो टी2 प्रो 5जी आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 चलाता है। इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है।

Vivo T2 Pro 5G पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग, ग्लास बैक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Vivo T2 Pro 5G में ग्लास बैक और कर्व्ड डिस्प्ले है। यह न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड के दो रंग विकल्पों में आता है। यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे पतला है।
 
T2 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह 256GB स्टोरेज के साथ आता है और Vivo T2 Pro 5G के इस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। पहली सेल 29 सितंबर को शाम 7 बजे फ्लिपकार्ट पर होने वाली है। 
 
स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी : लॉन्च ऑफर में एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपए की तत्काल छूट, 1,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइबर उत्पीड़न का असर कितना भयावह... एक भुक्तभोगी की आप-बीती