1500 रुपए का कैशबैक एंड्रॉयड ओरियो, इनफिनिटी डिस्प्ले, 13 Mpx ड्यूल कैमरा वाले Samsung Galaxy J6, J8 मोबाइल पर

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (16:10 IST)
सैमसंग ने गैलेक्सी जे सीरीज के दो स्मार्ट फोन गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी जे8 को लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्ट फोन में इनफिनिटी डिज़ाइन डिस्प्ले और एंड्राइड 8.0 ओरियो जैसे फीचर्स हैं।  
 
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपए और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,490 रुपए है। दोनों हैंडसेट ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी जे8 की कीमत भारत में 18,990 रुपए है। 
 
फोन के साथ हैं कई ऑफर्स : दोनों स्मार्टफोन की ब्रिकी रिटेल और ऑनलाइन दोनों होगी। साथ ही फोन के साथ कई ऑफर्स मिलेंगे। पेटीएम मॉल से फोन खरीदने पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।  गैलेक्सी जे8 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जबकि गैलेक्सी जे6 में सिंगल रियर कैमरा है।
 
गैलेक्सी जे8 के फीचर्स : स्मार्टफोन भी ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। स्मार्टफोन में 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। 
 
गैलेक्सी जे8 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। 
 
गैलेक्सी जे6 के फीचर्स :  गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन में 5.6 इंच एचडी+ एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी व 4 जीबी रैम हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।
 
गैलेक्सी जे6 में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी फोन में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More