Moto G60, Moto G40 Fusion भारत में लांच, कीमत 13,999 रुपए, 6,000mAh बैटरी व Snapdragon 732G जैसे फीचर्स

Webdunia
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (16:55 IST)
Moto ने G60 और Moto G40 Fusion को लांच कर दिया है। यह दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी लगी हुई है। कीमत की बात करें तो Moto G60 के  6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।

Moto G40 Fusion की कीमत भारत में 13,999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाला स्मार्टफोन मिलेगा। फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मौजूद है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। कई ऑफर्स भी इस स्मार्टफोन पर है।
 
फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Moto G60 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। Moto G60 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6 GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो जी60 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का है। सेटअप में f/2.2 लेंस और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
 
मोटो जी60 फोन में 6,000mAh की बैटरी शामिल है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.0, Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स कनेक्टिविटी के लिए हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और सेंसर हब शामिल हैं।
 
डुअल-सिम (नैनो) Moto G40 Fusion स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट शामिल है। इस फोन में भी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो जी40 फ्यूज़न फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.7 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इसमें f/2.2 लेंस और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ALSO READ: वायरल हो रहा है Whatsapp को गुलाबी रंग में बदलने वाला मैसेज, जानिए क्या है इसके पीछे की खतरनाक सचाई
स्मार्टफोन में  6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वी5.0, Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व थिंकशील्ड सिक्योरिटी पोर्टफॉलियो दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और सेंसर हब शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More