Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ 5G iQoo Z3, 20 हजार से कम कीमत

हमें फॉलो करें 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ 5G iQoo Z3, 20 हजार से कम कीमत
, बुधवार, 9 जून 2021 (17:31 IST)
iQoo Z3 को भारत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 19,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। फीचर्स की बात करें तो  डुअल-सिम (नैनो) iQoo Z3 फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर चलता है।

फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 90.61 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR सपोर्ट दिया गया है। यह फोन फोन क्वालकॉम Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ Adreno 620 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
 
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ आता है।  iQoo Z3 फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइकू ज़ेड3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी को रोकने में विफल हो रहा 'कोवैक्स', कैसे किया जाए ठीक...