Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इन 3 कारणों से मुंह में उंगली डालता है बच्चा, भूख के अलावा और भी हो सकते हैं कारण

हमें फॉलो करें इन 3 कारणों से मुंह में उंगली डालता है बच्चा, भूख के अलावा और भी हो सकते हैं कारण

WD Feature Desk

, शनिवार, 16 नवंबर 2024 (07:00 IST)
why do children put their fingers in their mouth

why children put their fingers in their mouth: शिशुओं का  मुंह में उंगली डालन या उँगलियाँ चूसना आम बात है। ऐसा सभी बच्चे करते हैं। जब शिशु अपने मुंह में उंगली डालता है, तो माता-पिता को  लगता है कि उन्हें भूख लगी है और बिना इसकी सही वजह जाने वह उसे दूध पिलाने लगते हैं।

अगर आप भी नए-नए पेरेंट्स बने हैं और अपने बच्चे के मुंह में उंगलियां चूसने को भूख का संकेत समझ रहे हैं, तो रुक जाइए। शिशु भूखे के अलावा और भी कई कारणों से उंगलियों को चूसते हैं। आइये जानते हैं किन कारणों से शिशु अपनी उंगलिया चूसते हैं।

नवजात शिशु उंगलियां क्यों चूसते हैं?- Why do newborn babies suck their fingers?
शिशु विशेषज्ञ के अनुसार 2 से 3 महीने के नवजात शिशु दुनिया को समझने के लिए अपनी इंद्रियों का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। नवजात शिशु के उंगलियां चूसने के निम्न कारण हो सकते हैं:

 
1. स्वाद और बनावट का अनुभव
नवजात शिशु का उंगलियों को चूसना और अपने आसपास मौजूद चीजों को मुंह में लेना, यह जानने का एक तरीका होता है कि उनके आसपास आखिरकार क्या हो रहा है और उन्हें उस स्थिति में क्या करना चाहिए। बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि नवजात शिशु का मुंह में उंगलियों को चूसना उनके शारीरिक और मानसिक विकास का हिस्सा है और उन्हें चीजों के स्वाद और बनावट का अनुभव करता है।

2. दांत निकलना
3 से 4 महीने की उम्र के बाद जब शिशु के दांत निकलने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो उनके मसूड़ों में खुजली और दर्द होने लगता है। इस स्थिति में शिशु उंगलियों को चूसने और चबाने की कोशिश करते हैं। उंगलियों को चबाने से नवजात शिशु के मसूड़ों पर दबाव पड़ता है और उन्हें दर्द से राहत मिलती है।

3. सुकून महसूस करने के लिए
कई शिशु मानसिक तौर पर काफी शांति महसूस करने के लिए उंगलियों को चूसते हैं। यह तब होता है जब वे असहज या तनाव में होते हैं। उंगली चूसना उन्हें शांत और सहज महसूस करता है। उंगलियों को चूसने की प्रक्रिया से अपने भावनात्मक तनाव को कम करने में सक्षम होते हैं।
ALSO READ: क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर
 
कैसे पहचानें बच्चा उंगलियों को भूख के कारण नहीं चूस रहा है?- How to identify if the baby is sucking fingers not due to hunger?
एक्सपर्ट के अनुसार अगर नवजात भूख के कारण उंगलियों को चूस रहा है, तो वह इसके साथ मुट्ठियों को चूसना, होठों को थपथपाना और रोने जैसी कई काम एक साथ करने की कोशिश करेगा। अगर आपका शिशु उंगलियों को चूसने के साथ रोने और होठों से जुड़ी चीजें कर रहे हैं, तो समझ लीजिए यह भूख का एक संकेत हैं और अब उसे दूध पिलाने की जरूरत है। वहीं, जब बच्चा यूं ही खुशी से उंगलियों को चबाता है, तो स्वभाव अक्सर शांत और एक जगह पर केंद्रित होता है।

ध्यान रहे कि कई बार शिशु उंगली चूसने की आदत विकसित कर लेते हैं। यह धीरे-धीरे नवजात शिशु की रेगुलर एक्टिविटी का हिस्सा बन जाता है, जिससे दांतों और मसूड़ों पर असर पड़ सकता है। अगर आपका शिशु लगातार उंगली चूस रहा है, तो उसे ध्यानपूर्वक देखें और इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप भी सलाद में खीरा और टमाटर एक साथ खातें हैं? जानिए ऐसा करना सही है या गलत?