लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
baba siddique murder case : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र किया गया है। मुंबई पुलिस इस पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है। ALSO READ: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो गई थी NCP नेता की मौत
 
इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। पोस्ट में कहा गया है कि जो कोई भी सलमान और दाऊद की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
 
पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। इसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं। इस मामले में तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, 2 को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
 
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। ALSO READ: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने कराई थी शाहरुख और सलमान की दोस्ती, सुनील दत्त से भी था खास रिश्ता
 
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में बांद्रा के खेर नगर इलाके में बाबा सिद्दीकी (66) के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे तीन लोगों ने उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 
घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर नमूने एकत्र किए तथा पुलिस हमले के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने 9.9 एमएम पिस्तौल से 6 गोलियां चलाईं। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली है। मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं। फरार तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए कुछ दलों को महाराष्ट्र से बाहर भी भेजा गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू

Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन

मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक

छतरपुर में बाजार के बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट, 38 लोग झुलसे

अगला लेख
More