Maharashtra : शरद पवार के 'पावरगेम' में फंसी महाराष्ट्र की सियासत

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (12:10 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 27 दिन बाद भी महाराष्ट्र को नई सरकार नहीं मिल पाई है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-शिवसेना का गठबंधन बना, लेकिन सत्ता में साझेदारी को लेकर दोनों अलग हो गए।
 
एनडीए से दूर होने के बाद अपने 'सत्ता स्वप्न' को हकीकत में बदलने के लिए शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ तालमेल बैठाने की पुरजोर कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों ही पार्टियां न तो खुलकर समर्थन दे रही हैं, न ही इंकार कर रही है। दरअसल, शिवसेना एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 'पावरगेम' में उलझकर रह गई है। महाराष्ट्र में नई सरकार की सत्ता के 'तिलिस्म' की चाबी अब शरद पवार के हाथों में है।
 
शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं। इस मुलाकात को लेकर ऊपरी तौर पर बयान तो यह आ रहे हैं कि वे महाराष्ट्र में किसानों की बर्बाद हुई फसलों पर चर्चा करेंगे, लेकिन कुछ मीडिया चैनलों पर यह खबर आ रही है कि बीजेपी शरद पवार को राष्ट्रपति पद का ऑफर देकर महाराष्ट्र में एनसीपी को साथ में लेकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंच सकती है।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी प्रशंसा की थी। इसके बाद ये कयास भी लगने लगे हैं कि पीएम मोदी शरद पवार के साथ महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान पर विराम लगा सकते हैं।
 
पीएम मोदी ने बीजू जनता दल के साथ ही एनसीपी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जनता का दिल जीतना इन दोनों पार्टियों से सीखना चाहिए। उन्होंने सदन में चर्चा के दौरान इन दोनों पार्टी के सांसदों के 'वेल' में नहीं आने को लेकर प्रशंसा की थी।
 
शरद पवार की राजनीति के बारे में कहा जाता है कि वे जो कहते हैं वो करते नहीं और जो करते हैं वह कहते नहीं हैं। पवार ने अपने बयान में साफ कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर भाजपा और शिवसेना को फैसला करना है। इधर शिवसेना के साथ आने के सवाल पर कांग्रेस भी मौन है।
 शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत पीएम और पवार की मुलाकात पर भले ही यह कह रहे हों कि इसमें कुछ खिचड़ी नहीं पक रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में मुलाकात पर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी का अमेरिका दौरा, सुर्खियां बना 10 साल पुराना किस्‍सा, बराक ओबामा हो गए थे भावुक

हम पाकिस्तान को गोलियों का जवाब तोप के गोले से देंगे, मेंढर में बोले गृह मंत्री अमित शाह

MG Windsor EV की कीमत इतने रुपए, 1 साल तक मिलेगी फ्री चार्जिंग

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM

Bihar : UPSC परीक्षा पास किए बिना 18 साल का लड़का बना IPS Officer, दे रहा था समोसा पार्टी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

अगला लेख
More