मेरे पास नंबर, सरकार हम बनाएंगे, अजित के साथ जाने वाले विधायकों पर होगी कार्रवाई : शरद पवार

Webdunia
शनिवार, 23 नवंबर 2019 (13:32 IST)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से खुद को अलग करते हुए कहा है कि भाजपा के साथ सरकार बनाने का उनका नहीं बल्कि पार्टी नेता अजित पवार का फैसला है और उनके साथ जाने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
 
ALSO READ: Maharashtra में आए राजनीतिक भूकंप की Inside Story
 
पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस, शिवसेना तथा राकांपा ने एक साथ बैठकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन जो घटनाक्रम हुआ है उसमें पूरी तरह से अजित पवार का हाथ है। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी के जो विधायक अजित पवार के साथ जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
ALSO READ: चन्द्रकांत पाटिल का बड़ा बयान, 5 वर्षों तक रहेगी फडनवीस-अजित सरकार
 
उन्होंने कहा ‍कि मेरे साथ पहले भी ऐसा होता रहा है, मुझे चिंता नहीं है। मेरे पास नंबर हैं ,स्थायी सरकार हम ही बनाएंगे। पवार ने कहा कि तीनों दलों के विधायकों के साथ ही कुछ निर्दलीय के सहयोग से शिवसेना के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बन रही थी और उसमें 169 से 170 तक विधायकों की संख्या हो रही थी। तीनों दलों ने शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनाने का निर्णय लिया था। फड़नवीस के पास बहुमत नहीं है और वे सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।
  
उन्होंने कहा कि यह निर्णय अजित का है। मुझे विश्वास है कि राकांपा को कोई भी विधायक अजित के साथ नहीं जाएगा। यदि कोई विधायक उनके साथ जाने की सोच रहे हैं, उन्हें दल विरोधी कानून की जानकारी होनी चाहिए। जो राकांपा से बाहर जाने का निर्णय लेंगे उनकों महाराष्ट्र के लोग सबक सिखाएंगे।
 
पवार ने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया लेकिन तब तक उन्हें इस बात का अंदाज ही नहीं था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

अगला लेख
More