Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (18:50 IST)
Maharashtra Assembly Election 2024 News in hindi : महाराष्ट्र चुनाव के बीच जांच को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग चेक को लेकर आरोपों की बौछार शुरू हो गई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर में उनके बैग की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जांच की गई।
ALSO READ: 24 घंटे में दूसरी बार हुई जांच, शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे नाराज
इस बार यह जांच लातूर में हुई। मामले को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का भी बयान सामने आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले चुनावों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमानों और हेलीकॉप्टरों की जांच की जा चुकी है। 
<

#WATCH महाराष्ट्र: एमवीए उम्मीदवार के समर्थन में आज लातूर में औसा रैली से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की गई।

(वीडियो सोर्स: शिव सेना (यूबीटी)) pic.twitter.com/c0ZtudRoSN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2024 >
कब हुआ बैग चेक : शिवसेना (यूबीटी) ने बैग जांच करने पर सवाल उठाया तो अब चुनाव आयोग ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सभी सियासी दलों के शीर्ष नेताओं के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है। एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन एजेंसियां सख्त एसओपी का पालन करती हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भी इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था और यह स्पष्ट किया गया था कि 24 अप्रैल को भागलपुर जिले में नड्डा समेत प्रमुख नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की गई थी। 21 अप्रैल को बिहार के कटिहार जिले में अमित शाह की भी एसओपी के मुताबिक जांच की जा चुकी है।
शिवसेना यूबीटी ने शेयर किया था वीडियो : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि जब वे महाराष्ट्र के यवतमाल प्रचार करने पहुंचे तो चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे? शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। यह वीडियो बैग की जांच करते समय का है। वीडियो में उद्धव ठाकरे अधिकारियों से पूछते हैं कि क्या उन्होंने ऐसी ही जांच अन्य वरिष्ठ नेताओं की है। क्या वे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच करेंगे? इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

अगला लेख
More