Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उमा भारती ने फिर उठाए नई शराब नीति पर सवाल, शिवराज को दी नसीहत

हमें फॉलो करें उमा भारती ने फिर उठाए नई शराब नीति पर सवाल, शिवराज को दी नसीहत
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (15:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को एक बार फिर शराबबंदी के अपने अभियान के तहत राज्य की शराब नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने शिवराज को नसीहत देते हुए कहा कि इससे महिलाएं भौंचक्की हैं क्योंकि वे पार्टी से ऐसे निर्णय की अपेक्षा नहीं रखतीं।
 
उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने भी खुलेआम नई शराब नीति का विरोध किया है। शराब एवं नशा राजनीतिक नहीं, सामाजिक विषय हैं। ऐसे विषय पर फैसले लेते समय सामाजिक परामर्श बहुत जरूरी है।
 
उन्होंने इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानून के मामले में मोदी ने बड़प्पन दिखाया और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कानून वापस लिए। ये उनके बड़प्पन एवं महानता की जीत थी।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी मुलाकात के समय उन्होंने उनसे आग्रह किया कि क्रमिक शराबबंदी से पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़ना चाहिए। शराब पीकर गाड़ी चलाना या सड़क पर पैदल चलना, दंडनीय अपराध हो। इतने कदम सरकार उठाए, फिर हम समीक्षा करते हुए धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ें।
 
शराब नीति के प्रावधानों का संदर्भ देते हुए सुश्री भारती ने कहा कि घर में 11 बोतल ले जाने की अनुमति एवं एक के बदले में एक मुफ्त बोतल दिए जाने की नीति से तो घर, गली, मोहल्ला, शराब से सराबोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वह इस विषय पर आवश्यक परामर्श करके कोई निर्णय लेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi DSSSB Recruitment 2022 : दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड के 168 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स