तबलीगी जमात के चलते मध्यप्रदेश में बढ़ा कोरोना ? जमातियों के कोरोना कनेक्शन की पड़ताल

विकास सिंह
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (14:13 IST)
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात दिन प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखते ही देखते चार सौ के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 18 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है, उनमें बड़े शहरों के बाद अब तेजी से छोटे शहरों के नाम भी शामिल हो रहे है। अगर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या को देखे तो इसमें तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों की संख्या बहुत अधिक है। 
 
भोपाल में अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का एक साथ कोरोना के संक्रमण की चपेट में आना था। भोपाल में अब तक तबलीगी जमात से जुड़े हुए 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ राजधानी में जो 12 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए है उनमें भी तबलीगी जमात के लोगों से संपर्क में आने के बाद संक्रमण फैलने का संदेह है। इसके अलावा कई अन्य ऐसे पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे है जो कही न कही तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के संपर्क में आए थे। 
इसके साथ ही खरगौन में निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ जमाती का पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में आ चुका है। खरगौन कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड के मुताबिक तबलीगी जमात में शामिल हुए शख्स के परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके पहले जमात में शामिल हुए युवक की मां की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। 
 
इसके साथ राजधानी से सटे विदिशा जिले में अब तक जो दो मामले सामने आए है वह दोनों जामतियों से जुड़े है। बुधवार को गंजबसौदा में 8 साल की जो बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है उसके घर पर दिल्ली से आई महिला जमाती रुकी थी। इसके पहले जिले के सिरोंज तहसली में जो कोरोना पॉजिटिव मिला था वह युवक भी असम से आई 10 लोगों की जमात में शामिल था। 
इसके साथ खंड़वा में एक साथ 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वह एक मस्जिद मे रुके हुए थे।  इसके साथ ही खड़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है। जिले में जो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वह कर्नाटक के रहने वाले है। 
 
प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही अपील कर चुके है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोग प्रशासन को अपनी जानकारी देने के साथ जांच के सामने आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साफ कहना हैं कि अगर भोपाल और इंदौर में परिस्थितियां बिगड़ी है तो उसके पीछे तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का अचानक से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाया जाना है। सीएम ने कहा भोपाल में वह पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए है जो उनको ढ़ूंढने या उनसे पूछताछ करने गए थे। भोपाल में कोरोना का जो संक्रमण बढ़ा उसका प्रमुख कारण तबलीगी जमात रही है।

इसके साथ खरगौन में तबलीगी जमात में शामिल शख्स के पूरे परिवार का कोरोना की चपेट में आना और विदिशा के सिरोंज में भी तबलीगी जमात के चलते कोरोना पहुंचा है। शिवराज ने साफ कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना को कंट्रोल करने में सफल हो गए होते अगर तबलीगी जमात के लोग नहीं आते है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More