बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के एक आयकर अधिकारी ने बीते 24 घंटों में 5 खतरनाक सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा है।
बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर सेंधवा की जगन्नाथपुरी कॉलोनी में करीब 5 फीट लंबाई वाला कोबरा सांप एक बंगले में दिखा। इसी प्रकार रात्रि में मैकेनिक नगर में एक ट्रक बॉडी रिपेयर करने वाले के परिसर में 3 घोड़ापछाड़ सांप दिखे, वहीं शनिवार को दोपहर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के पीछे शासकीय क्वार्टर के पास 1 कोबरा सांप निकला।
तीनों स्थानों पर सूचना मिलने पर आयकर आधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा। मैकेनिक नगर व हायर सेकंडरी स्कूल के पीछे अधिकारी को सांप पकड़ते देखे लोगों का हुजूम लग गया।
आयकर अधिकारी ने बताया कि वे आमजन व सांपों की जान बचाने के उद्देश्य से 200 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। (वार्ता)