भोपाल। मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ही अपनी ही पार्टी की सांसद हेमामालिनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। आज प्रदेश के डिंडौरी जिले में जब ग्रामीणों ने मंत्री के सामने पानी नहीं मिलने की शिकायत की तो मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि “गांव में हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़क तो बना दी लेकिन गांव में पानी नहीं है। गांव के लोग परेशान है, इसलिए सड़क बनाने वाले ठेकेदार को भी डंडा लगाना पड़ेगा”।
दरअसल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को समनापुर विकास खंड के नान डिंडौरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान अमरपुर में ग्रामीणों ने मंत्री का घेराव करते हुए पानी नहीं आने की शिकायत की, इस दौरान गांव की महिलाओं ने मंत्री के समाने कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गांव में बनी सड़क की तुलना हेमा मालिनी की गालों से कर दी।