टाइगर स्टेट‌‌ मध्यप्रदेश में 'शिकार' पर निकला 'टाइगर' !

विकास सिंह
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (22:21 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इन दिनों एक अलग ही‌ तेवर में नजर आ रहे है। आमतौर पर सार्वजनिक ‌मंचों पर शांत और गंभीर रहने वाले मुख्यमंत्री ‌शिवराजसिंह चौहान के तेवर इन दिनों बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं।

मंगलवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने टाइगर जिंदा वाले चर्चित बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कह दिया था टाइगर अभी जिंदा है और अब टाइगर शिकार पर निकला है। शिकार भू-माफियाओं का, शिकार चिटफंड कंपनियों का, शिकार नशे के कारोबारियों का, शिकार मां-बेटी और बहन की जिंदगी को बदत्तर बनाने वालों का।' 
ALSO READ: सीएम पद से इस्‍तीफे के बाद क्‍या त्र‍ि‍वेंद्र सिंह रावत को केंद्र में मिल सकती है भूमि‍का?
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में भू-मफिया‌ डर के भाग रहे हैं। इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई ‌के बाद 'घर का सपना पूरा हुआ अपना' कार्यक्रम के तहत 1000 सोसाइटी के सदस्यों के मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम ‌के दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये मैं हूं, ये मेरी सरकार और ये मेरी टीम है और मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।' 
 
इंदौर में मुख्यमंत्री ‌शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 1000 सोसायटियों में भू-माफियाओं से कब्जे से‌ मुक्त कराकर सोसायटियों के सदस्यों को उनकी भूमि देने का काम शुरू हुआ है।

भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शहर के बड़े भू-माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ पहले चरण में 2239 भूखंडों की तीन कालोनियों की समस्या दूर कर पात्र हितग्राहियों को अधिपत्य दिया जाएगा।‌ इसके साथ ही अगले चार महीने में 12 सोसायटियां लगभग 8-10 हजार सदस्यों की समस्या का निपटारा कर 35000-40000 करोड़ के भूखंड पात्र सदस्यों को दिए जाएंगे।

न्याय के लिए बना मुख्यमंत्री : मैं सोच रहा था मैं सवा साल में मुख्यमंत्री क्यों बन गया। सवा साल का बीच में वनवास हुआ था। अब समझ में आया भगवान ने मुझे न्याय दिलाने के लिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बनाया है।
 मेरे बहनों और भाइयों मुझे किसी आवाहन और स्वागत की जरूरत नहीं है। आपकी आंखों की चमक और चेहरे की प्रसन्नता, आपके होठों की मुस्कुराहट और दिल की उमंग, उत्साह से बड़ा मेरे लिए कोई उपहार नही हो सकता।

कल मध्यप्रदेश की विधानसभा में धर्म स्वतंत्र विधेयक पारित कर दिया। गलत नीयत से दबाकर, डराकर, फुसलाकर, बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की तो जिंदगीभर जेल में चक्की पिसवाऊंगा।
 मेरे बहनों और भाइयों आज भी जो बात आई है न।

इस टीम के साथ आपको आश्वस्त करता हूं। यह मेरा धर्म है 'तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा' आप हक़ की आपको दे रहे हैं। इंदौर में किस तरह माफियाओं को साफ किया है। इंदौर पूरे मध्यप्रदेश के लिए मिसाल बनेगा। पूरे मध्यप्रदेश में जो अन्याय और शोषण के शिकार हुए हैं उन्हें न्याय मिलेगा। अब ये कोई अब्बू, चब्बू नही बचेंगे। सरकार अगर ठान ले तो काहे का डब्बू और काहे का चब्बू।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More