शिवराज का बड़ा बयान, मैं ऐसा मदारी, जिसके डमरू बजाते बिजली बिल शून्य हो जाते हैं

Webdunia
शनिवार, 4 अगस्त 2018 (20:53 IST)
सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे ऐसे मदारी हैं, जिनके डमरू बजाते ही बड़े-बड़े बिजली के बिल शून्य हो जाते हैं। वे ऐसे मदारी हैं, जो बच्चों की फीस भरते हैं और मध्यप्रदेश को बदलने के लिए संकल्पित हैं।
 
चौहान सीहोर जिले के बुधनी तहसील मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय रोज़गार, स्व-रोजगार हितग्राही सम्मेलन में बोल रहे थे। दरअसल वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के उस बयान पर कटाक्ष कर रहे थे, जो उन्होंने आज ही भोपाल में दिया था। कमलनाथ ने कहा था कि मुख्यमंत्री मदारी की तरह सिर्फ घोषणाएं करने की कलाकारी कर रहे हैं।
 
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबी दूर करने का काम किया है। प्रदेश को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त किया है। आज मध्यप्रदेश विकसित राज्य बन गया है। अब इसे समृद्ध राज्य बनाने में कोई प्रयास अधूरे नहीं छोड़ेंगे।
 
सम्मेलन में 2150 युवाओं ने चौहान के हाथों लोन स्वीकृति एवं रोज़गार के आशय-पत्र प्राप्त किए। उन्होंने अन्य योजनाओं के 13 हजार 600 हितग्राहियों को लाभान्वित किया, विभिन्न योजनाओं में सीहोर जिले के हितग्राहियों को 84 करोड़ रुपए के हित लाभ का वितरण किया, बुधनी में ई-अस्पताल पोर्टल का शुभारंभ किया और 10 करोड़ 40 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। इस मौके पर केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े भी उपस्थित थे।
 
चौहान ने कहा कि प्रदेश में 7.50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इनमें से दो लाख 60 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश में अब गरीबी नहीं रहेगी। शिक्षकों, पुलिसकर्मियों की भर्ती, एएनएम एवं डॉक्टरों, नायब तहसीलदार, पटवारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती जल्दी ही होने वाली है। इसके अलावा स्व-रोजगार के क्षेत्र में भी पर्याप्त अवसर निर्मित किए गए हैं।
 
इस अवसर पर अखिल भारतीय किरार महासभा की अध्यक्षा साधना सिंह चौहान, सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, मध्यप्रदेश रोज़गार बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत देशमुख, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला बरेठा सहित हितग्राही उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir Assembly Elections: पहले चरण में 35 हजार से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Triumph Speed T4 : Royal Enfield और KTM से टक्कर देने आई सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक

विश्वकर्मा जयंती पर छग के आवासहीन परिवारों के लिए पीएम मोदी ने किया 2044 करोड़ का ऑनलाइन अंतरण

अगला लेख
More