शिवराज को मिला उमा भारती का ‘आशीर्वाद’, प्रीतम लोधी का भी भाजपा में वापसी का रास्ता साफ

विकास सिंह
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (19:04 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल मे शराबबंदी को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ लगातार मुश्किल खड़ी कर रही उमा भारती ने आज नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमा भारती के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

उमा भारती ने खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा 'नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्यामला हिल्स स्थित उमा भारती के घर पहुंचे जहां दोनों नेता गर्मजोशी से मिले। इस दौरान उमा भारती ने नई शराब नीति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टीका लगाकार उनका अभिवादन किया।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार शिवराज सरकार पर सवाल उठा रही थी। वहीं पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने जब नई शराब नीति में प्रदेश में आहाते बंद करने का फैसला किया था तब उमा भारती ने जमकर सरकार की तारीफ की थी। उमा भारत ने नई शराब नीति को ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि नई शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है।

उमा के रिश्तेदार प्रीतम लोधी की जल्द भाजपा में वापसी-वहीं दूसरी ओर उमा भारती के रिश्तेदार और  पिछले दिनों भाजपा से निष्कासित किए गए भाजपा नेता प्रीतम लोधी की जल्द पार्टी में वापसी होने  जा रही है। खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी के पार्टी में वापसी के संकेत दिए है। गौरतलब है कि प्रीतम लोधी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से कथावाचकों पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल

मांगें मनवाने पानी की टंकी पर चढ़े युवक, कैबिनेट मंत्री के समझाने पर नीचे उतरे

Maharashtra : उद्धव ठाकरे की 2 दिन 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

LIVE: PM मोदी 16-21 नवंबर को नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना के दौरे पर जाएंगे।

अगला लेख
More