मंदसौर में मासूम से दरिंदगी, महिलाओं का गुस्सा फूटा, सीएम ने भी की फांसी की मांग

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2018 (11:50 IST)
इंदौर। मंदसौर में दरिंदगी की शिकार बच्ची की सेहत में लगातार सुधार देखा जा रहा है। दर्द से कराह रही यह बच्ची बार-बार मां को पुकार रही है। इधर मंदसौर में महिलाओं ने शुक्रवार को आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज ने भी कहा कि ऐसे मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी फास्ट ट्रेक सुनवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के लिए फांसी से कम सजा नहीं हो सकती। 
 
दूसरे आरोपी की कोर्ट में पेशी : पुलिस ने शुक्रवार को दूसरे आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया। आसिफ ही मासूम को बहला कर स्कूल से लाया और इरफान के हवाले किया। दोनों ने ही मासूम के साथ दरिंदगी कर उसे मरणासन्न स्थिति तक पहुंचा दिया। आसिफ का आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

घाव भरने में लगेगा समय : डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के जख्मी अंगों का ऑपरेशन किया जा चुका है। अब उसे संक्रमण से बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। घाव भरने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। घटना के बाद से बच्ची सहमी हुई है और एक मिनट के लिए भी मां को नहीं छोड़ रही है। 
 
सड़क पर उतरी महिलाएं, कई शहर बंद : मंदसौर में शुक्रवार को भी महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर बड़ी संख्या में उतरी महिलाओं ने आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए मौन रैली निकाली। नीमच, शामगढ़, गरोठ समेत आसपास के कई शहर पूरी तरह बंद रहे।
 
 
मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची से बलात्कार की जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंदसौर की हैवानियत व बर्बरता दिल दहला देने वाली है। भाजपा राज में मध्यप्रदेश, महिलाओं के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों का गढ़ बन गया है। लोगों का गुस्सा जायज है। 
 
पीड़ित परिवार के प्रति भाजपा के एक नेता द्वारा कथित तौर पर संवेदनहीनता दिखाने से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देने की बजाय, भाजपा सांसद उनसे धन्यवाद मांग रहें है। यह बहुत ही शर्मनाक है।
 

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

अगला लेख
More