भोपाल में विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन के साथ दागे आंसू गैस के गोले

विकास सिंह
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (15:41 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा घेराव की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने के साथ टियर गैस भा छोड़ी।

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, भष्टाचार और हरदा ब्लास्ट के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्ययन बी श्रीनिवास की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव की ओर बढे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विधानसभा की ओर बढ़ते ही पुलिस ने शिवाजी नगर चौराहा पर बैरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने पुलिस का बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने और उनको तितर बितर करने के लिए पहले वॉटर कैन का इस्तेमाल किया फिर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तिरछी झड़प भी हुई। काफी देर हंगामा के बाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मंगलवार को युवा कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और हरदा ब्लास्ट के मामले को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया था इसके लिए आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर इकट्ठा होने शुरू किया इसके बाद दिन में करीब 2  बजे के करीब कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए आगे बढ़े। कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद आज पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए थे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के से कुछ दूरी पर ही स्थित शिवाजी नगर चौराहा से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को रोक दिया था इसके बाद जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर आगे बड़े पुलिस ने पहले बैरिकेड पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान पहले कांग्रेस के सीनियर नेताओं और पुलिस के बीच हुई इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैन का इस्तेमाल किया और फ़िर आंसू गैस के गोली छोड़ें इस दौरान कुछ कार्यकर्ता को हल्की-फुल्की चोटें भी आई।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More