Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भोपाल में हनुमान जयंती पर छोला मंदिर से काजी कैंप तक की शोभायात्रा निकालने की परमिशन रद्द

हमें फॉलो करें भोपाल में हनुमान जयंती पर छोला मंदिर से काजी कैंप तक की शोभायात्रा निकालने की परमिशन रद्द
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (12:21 IST)
भोपाल। रामनवमी पर खरगोन में हुई हिंसा के बाद आज हनुमान जयंती को लेकर पूरा मध्यप्रदेश अलर्ट मोड पर है। सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है और पूरी तरह एहतियात बरता जा रहा है। हनुमान जयंती पर राजधानी में भोपाल में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने छोला हनुमान मंदिर से काजी कैंप तक के लिए शोभा यात्रा निकालने की अनुमित को निरस्त कर दिया है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। 
गौरतलब है कि भोपाल जिला प्रशासन ने पहले आयोजकों को करीब 16 शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई थी। प्रशासन ने पहले हनुमान जयंती पर जिस शोभायात्रा को निकालने की अनुमित दी थी वह राजधानी भोपाल के काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी से होकर गुजरता। 
 
प्रशासन ने इस शोभायात्रा को 16 शर्तों के साथ अनुमति दी थी। इन शर्तों में दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाने, अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार बताने के साथ जुलूस के दौरान डीजे पर बजने वाले गानों की लिस्ट देनी थी। जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी तरह के हथियार साथ नहीं रखेंगे. आयोजक पुलिस के साथ जुलूस में आगे चलेंगे।
 
प्रशासन की इस अनुमति को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला था। जिसके बाद आज प्रशासन ने शोभा यात्रा की अनुमति को निरस्त कर दिया।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाग को मारने पर नागिन ने लिया बदला, 7 बार डंसा पर हर बार बच गया